ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रेटर नोएडा जोन के कोतवाली बीटा-2 में अल्फा-2 बस स्टॉप के पास तेज रफ्तार से सैंट्रो कार चला रहे युवकों ने जीएनआईओटी कॉलेज की तीन छात्राओं को टक्कर मार दी। कार सवार युवक छात्राओं को टक्कर मारने के बाद फरार हो गए। इस हादसे में बी-टेक फाइनल ईयर की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. बी-टेक की छात्रा हादसे के बाद कोमा में चली गई है छात्रा के सिर और पैरों में गंभीर चोट आए हैं जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घायल हुई छात्रा का नाम स्वाति कुमारी है, जो कि फिलहाल वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक कार लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कार सवारों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन कार सावर लोग अभी भी फरार है। पुलिस उनको ट्रेस नहीं कर पाई है साथ ही कार का भी सुराग नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक न्यू ईयर पार्टी मना रहे कार सवारों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 में FIR दर्ज कर ली गई है लेकिन आरोपी फरार हैं। ग्रेटर नोएडा में हुई इस घटना ने दिल्ली जैसी घटना को फिर से तरोताजा कर दिया है, मालूम हो कि कार सवारों ने 31 दिसंबर की रात को दिल्ली में भी एक छात्रा को ऐसे ही टक्कर मार दी थी।