BSF Jawan Return India: पाकिस्तान ने बीएसएफ कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को भारत को सौंप दिया है।
BSF Jawan Return India: पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ (BSF jawan Purnam Shaw) को भारत को सौंप दिया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें अटारी-वाघा सीमा (Attari-Wagah Border) के रास्ते वापस भेजा। पूर्णम पिछले करीब 20 दिनों से पाकिस्तान की हिरासत में थे। वे 14 मई 2025 को सुबह 10:30 बजे वतन लौटे। बीएसएफ (BSF) उनसे पूछताछ कर रही है। पूर्णम शॉ (Purnam Shaw) 23 अप्रैल से लापता थे, जब वे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में फसल कटाई की निगरानी के दौरान गलती से पाकिस्तान सीमा (Pakistan Border) में प्रवेश कर गए थे। इसके बाद पाक रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। पढ़िए पूरी खबर…
आपको बता दें कि यह घटना पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात जवान पूर्णम कुमार शॉ के साथ घटी थी। यह उस आतंकी हमले के ठीक अगले दिन हुई, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था। इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। जवाब में पाकिस्तान ने भी कार्रवाई की, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। इसी कारण पूर्णम कुमार शॉ के परिवार की चिंता भी गहरा गई।
ये भी पढ़ेंः Raid: 8 राज्यों में 42 जगहों पर बड़ी छापेमारी, जानिये क्या था पूरा खेल?

पत्नी ने जताई थी उम्मीद
पूर्णम कुमार शॉ (Purnam Shaw) की पत्नी राजनी ने उम्मीद जताई थी कि डीजीएमओ (DGMO) की बातचीत में उनके पति का मामला उठाया जाएगा। उन्होंने कहा था, ‘जब भारतीय सेना ने 3 मई को राजस्थान में एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया, तब लगा था कि शायद मेरे पति को भी छोड़ा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब DGMO की वार्ता से नई उम्मीद जगी है।’

ये भी पढ़ेंः BrahMos Missile: अब और घातक हुआ ब्रह्मोस! जानिए नई मिसाइल की स्पीड, रेंज और दमदार फीचर्स
जानिए कहां से ले गए थे पाक रेंजर्स
पूर्णम कुमार शॉ पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात थे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय वे वर्दी में थे और उनके पास सर्विस राइफल भी थी। हुगली के रिशरा स्थित हरिसभा इलाके के निवासी शॉ उस समय सरहद के पास किसानों के एक समूह के साथ थे। जब वे एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए आगे बढ़े, तो अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए, जहां उन्हें पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया।

