पुणे में बॉम्बे सैपर वॉर मेमोरियल 14 जनवरी 2024 को अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. जिसके तहत फिटिस्तान-एक भारत एक मैराथन ‘बॉम्बे सैपर्स सोल्जरथॉन’ का आयोजन किया गया. ‘बॉम्बे सैपर्स सोल्जरथॉन’ में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय शामिल हुए. भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन ने मंच से धावकों को झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया. इस दौरान मंच पर अन्य अतिथि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सैनिकों के परिवार, पूर्व सैनिकों के अलावा हजारों की संख्या में युवाओं ने शिरकत की. ‘
बॉम्बे सैपर्स सोल्जरथॉन’ के दौरान भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय ने युद्ध के दौरान अपने हाथ-पैर या फिर शरीर के अन्य अंगों को खोने वाले दिव्यांग सैनिकों से भी मुलाकात की. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और मैराथॉन दौड़ लगाई. मैराथॉन दौड़ से पहले सैनिकों ने युवाओं में जमकर जोश भरा. इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और फिर सभी धावकों ने सैनिकों के साथ बॉम्बे सैपर्स सोल्जराथॉन में दौड़ लगाई.