साल 2024 का पहला महीना यानी कि जनवरी चल रहा है। वहीं, 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिन तो आप लोगों को। याद ही होगा कि कैसे भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को जश्न और उल्लास के साथ मनाया गया। ऐसे में Bollywood Celebrities भी राम जी का जप करते नजर आए। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और ऐक्ट्रेस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां पर ये सितारे फूलों की बारिश देखकर काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं।
काफी ज्यादा एक्साइटेड दिखें Bollywood के ये बड़े बड़े सेलिब्रिटीज
अभी कुछ ही दिनों पहले एक वीडियो सामने आया है। इस विडियो में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रोहित शेट्टी, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना जैसे बड़े बड़े सितारे दिखाई दे रहे हैं। ये सितारे हेलीकॉप्टर के आने का रास्ता निहार थे हैं। इस हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करी जा रही है। हेलीकॉप्टर को नजदीक आता देख आलिया भट्ट बड़े ही क्यूट अंदाज में बोल पड़ीं कि आ गया, आ गया। आलिया भट्ट को देख रणबीर कपूर सहित अन्य एक्टर्स मुड़ के देखने लगते हैं। इस बीच विक्की कौशल भी अपने फोन से इसे मंजर को रिकॉर्ड करने लग जाते हैं। इस दौरान सभी के हाथ में पीतल की बेल भी नजर आ रही है, जिसे बजाते हुए बॉलीवुड एक्टर्स दिखाई दे रहे हैं।
pic: social media
बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन का वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को देखने से पता चल रहा कि बॉलीवुड के ये सितारे भी हमारी तरह ही एक्साइटेड थे। वहीं, रामलला के दर्शन के लिए एक्टर्स लाइन में लगे हुए भी नजर आए।
https://www.instagram.com/reel/C2d7q9Hr5Ye/?igsh=cmx2bW5saHJmeHM0
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में ये एक्टर्स हुए शामिल
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, रोहिट शेट्टी ,माधुरी दीक्षित, राजकुमार हिरानी, रामचरण, प्रसून जोशी, कंगना रनौत, मधुर भंडारकर, रणदीप हुड्डा जैसे सितारों के सिवा भी कई और नाम शामिल हैं।