Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले किसानों (Farmers) को पाले में करने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान तैयार किया है। सीएम योगी (CM Yogi) ने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मिशन-80 का खास प्लान बनाया। सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी परिवार से बाहर नहीं जाती थीं। वहीं सीएम योगी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Lift Act की अनदेखी करने पर भुगतनी होगी कितनी सज़ा..पढ़िए डिटेल
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले किसानों को पाले में करने के लिए बीजेपी ने बड़ा प्लान तैयार किया है। पीएम मोदी की गारंटी के साथ 2 लाख गांवों की बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता परिक्रमा करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ से ’ग्राम परिक्रमा यात्रा’ (Village Parikrama Tour) को हरी झंडी दिखाई। ग्राम परिक्रमा यात्रा के शुभारंभ अवसर उन्होंने सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व की सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले दंगों में लोगों की जान माल सुरक्षित नहीं थे।
ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ हुआ
सीएम योगी (CM Yogi) ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि प्रदेश में दंगा मुक्त वातावरण बना है। इसलिए ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की धरती पर आये हैं। पहले की सरकारों में नौकरी परिवार से बाहर नहीं जाती थीं। सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा सच साबित कर दिया। 86 लाख किसानों का कर्जमाफी कार्यक्रम शुरू हुआ। 119 से 105 चीनी मिलें 10 दिनों के भीतर किसानों का गन्ना भुगतान कर रही हैं।
संबोधन में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी
डबल की इंजन की सरकार किसानों (Farmers) के कल्याण को समर्पित है। बजट में किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा के लिए 1100 करोड़ की व्यवस्था की गई है। पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) में सब्सिडी का प्रावधान है। पहली बार अन्दाता सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने। जैविक खेती, मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देना का काम बीजेपी सरकार ने किया।
ग्राम परिक्रमा यात्रा 9 संकल्पों के लिए शुरू
मुजफ्फरनगर का गुड़ देश विदेश में मिठास बिखेर रहा है। खेलों में गोल्ड मेडल विजेताओं को डिप्टी एसपी बनाया। संजीव बालियान की मांग पर यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 3 साल बढ़ा दी। ग्राम परिक्रमा यात्रा 9 संकल्पों के लिए शुरू की जा रही है।