Bird Flu: नई तबाही मचाएगा बर्ड फ्लू! WHO ने ख़तरनाक अलर्ट किया जारी

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Bird Flu News: कोरोना महामारी का खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है कि एक दूसरी बिमारी ने दस्तक दे दी है। आपको बता दें कि पक्षियों की जान लेना वाला बर्ड फ्लू अब इंसानों के लिए भी खतरनाक होता दिखाई दे रहा है। सबसे बड़ी खबर है कि भारत में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) खतरे की घंटी भी बजा दी है। यहां पश्चिम बंगाल (West Bengal) चार साल का एक बच्चा H9N2 वायरस से संक्रमित मिला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसकी तस्दीक करते हुए कहा कि बर्ड फ्लू से किसी इंसान के बीमार पड़ने का यह पहला केस सामने आया है।
ये भी पढ़ेंः Noida: Youtube पर दूसरों को हंसाने वाले चारों दोस्त चले गये

Pic Social media

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने इसको लेकर कहा कि मरीज (4 साल का बच्चा) को सांस लेने में समस्या हो रही थी। उसे तेज बुखार और पेट में ऐंठन की भी समस्या हुई थी। उसके बाद फरवरी में उसे अस्पताल की बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। लगभग 3 महीनों तक जांच और इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

विश्व स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि मरीज के घर और आस-पास के क्षेत्रों में मुर्गे-मुर्गियां थीं, उनके संपर्क में आने से ही वह बर्ड फ्लू की चपेट में आ गया। WHO ने उसके परिवार या इलाके के किसी दूसरे व्यक्ति में सांस से जुड़ी बीमारी का कोई लक्षण नहीं पाया है।

ये भी पढ़ेः Noida में यूनिटेक बिल्डर के फ्लैट खरीदारों के लिए गुड न्यूज़

डब्ल्यूएचओ ने आगे कहा कि इसके साथ ही बच्चे में जब यह लक्षण मिले तो तब वैक्सीनेशन और इलाज को लेकर कोई डिटेल मौजूद नहीं था। एजेंसी ने यह भी बताया कि यह इंसानों में H9N2 बर्ड फ्लू का भारत से दूसरा मामला है। साल 2019 में पहला मामला सामने आया था।

एच9एन2 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस में से एक है। वैसे तो यह वायरस हल्की बीमारी का ही कारण बनता है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि कई इलाकों में पोल्ट्री फॉर्म फैले होने के कारण यह वायरस इंसानों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।