Bike Traffic Challan Rules

बाइक वाले..जुर्माने से बचना है तो हमेशा साथ रखें ये डॉक्यूमेंट्स

Trending बिजनेस
Spread the love

बाइक चलाने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स अपने पास रख लेना बहुत जरूरी है।

Bike Traffic Challan Rules: भारत समेत दुनियाभर में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को फॉलो न करने वाले लोगों के खिलाफ चालान (जुर्माने) का प्रावधान है। इसके लिए ट्रैफिक नियमों को फॉलो करना तो ज़रूरी है ही। पर इससे बचने का एक और आसान तरीका भी है। वो तरीका है बाइक चलाते समय कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents) को पास रखना। कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को साथ रखकर बाइक चलाते समय चालान से बचा जा सकता है।
ये भी पढ़ेः Income Tax रिटर्न भरने वाले ध्यान दें..70,000 रुपये इनकम तो भी नही देना होगा 1 भी रुपया टैक्स, जानिए कैसे

Pic Social Media

Bike Traffic Challan Rules: बाइक चलाने के लिए पेट्रोल की जितनी जरूरत है, उतनी ही ज्यादा जरूरत कुछ डॉक्यूमेंट्स की है। भारत में मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के मुताबिक राइडिंग या ड्राइविंग करते हुए लोगों को कुछ डॉक्यूमेंट्स (Documents) अपने पास रखना जरूरी होता है। ये डॉक्यूमेंट्स लोगों का चालान (Challan) कटने से बचाते हैं। इसके अलावा भी ये डॉक्यूमेंट्स कई सारे काम के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इसलिए बाइक चलाने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स अपने पास रख लेना बहुत जरूरी है।

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)

Bike Traffic Challan Rules: ये डॉक्यूमेंट भी राइडर के पास जरूर होना चाहिए। इस डॉक्यूमेंट को आरटीओ जारी करता है। हालांकि इसके लिए आपको पहले ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) पास करना होता है। मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के मुताबिक, किसी भी राइडर को बाइक चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस रखना जरूरी है।

व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी (Vehicle Insurance Policy)

Bike Traffic Challan Rules: सार्वजनिक सड़कों पर वाहन चलाने के लिए व्हीकल की इंश्योरेंस पॉलिसी भी होना काफी जरूरी है। ये डॉक्यूमेंट बताता है कि ये व्हीकल थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस से कवर्ड है। इस पॉलिसी में व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, इंश्योरेंस कंपनी, कवरेज की टाइप, पॉलिसी का टेन्योर और कवरेज की लिमिट शामिल है।

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)

Bike Traffic Challan Rules: बाइक चलाने के लिए ये डॉक्यूमेंट का कहना बहुत जरूरी है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या आरसी की हमेशा ही जरूरत रहती है। इसमें बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर, मेक और मॉडल और मालिक की डीटेल्स समेत कई सारी जानकारियां होती हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Income Tax बचाने के बेहतरीन ऑप्शन..पढ़िए जरूरी खबर

पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC)

Bike Traffic Challan Rules: किसी बाइक को सड़क पर चला रहे हो तो इमिशन सर्टिफिकेट (Emission Certificate) की भी काफी जरूरत होती है। इस सर्टिफिकेट में ये जानकारी होती है कि आपका व्हीकल कितना पॉल्यूशन जनरेट कर रहा है। लेकिन ये सर्टिफिकेट समय-समय पर अपडेट होना जरूरी है।

फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate)

Bike Traffic Challan Rules: एक बाइक की उम्र 15 साल तक ही होती है। इसके बाद आपको बाइक का फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate) की जरूरत पड़ती है, अगर आप उसे आगे भी चलाना चाहते हो। ऐसे में अगर आप 15 साल पुरानी बाइक चला रहे हो तो आपके पास बाइक का फिटनेस सर्टिफिकेट होना जरूरी है।