परीक्षण शिपमेंट की पहली खेप को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना से हरी झंडी दिखाकर माननीय मंत्री ने किया शुभारंभ
परीक्षण शिपमेंट फेयर एक्सपोर्ट्स लि० के माध्यम से प्रतिष्ठित “लुलु मॉल” के लिए किया गया
Bihar News: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पटना के “संवाद कक्ष” में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार ने सहकारिता विभाग के बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन (वेजफेड) के सहयोग से परीक्षण शिपमेंट के तौर पर 1500 कि.ग्रा. सब्जियों की पहली खेप को दुबई (UAE) भेजने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Patna: सिख विरासत के प्रतीक ‘प्रकाश पुंज’ क्षेत्र में सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण

इस अवसर पर माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि “हर थाली में बिहारी तरकारी” के मूल मंत्र के साथ बिहार में उत्पादित सब्जियाँ अब राज्य की सीमाओं को पार कर विदेशों तक पहुँचने को तैयार हैं। बिहार के सहकारिता और कृषि क्षेत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है। माननीय मंत्री ने कहा कि आज जो पहली खेप दुबई (UAE) के लिए रवाना की गई है वह 1500 कि.ग्रा. सब्जियों की है जिसमें कटहल, फूलगोभी, करेला, लौकी सहित 10 प्रकार की सब्जियाँ शामिल हैं। सभी सब्जी संघों हरित सब्जी संघ, पटना, तिरहुत सब्जी संघ, मोतिहारी, मिथिला सब्जी संघ, दरभंगा एवं मगध सब्जी संघ, गया के संयुक्त प्रयास से सब्जियों का पहला परीक्षण शिपमेंट दुबई के लिए भेजा जा रहा है। इसे सड़क मार्ग से पटना से होकर वाराणसी हवाई अड्डा पहुँचाया जायेगा। यह शिपमेंट फेयर एक्सपोर्ट्स लि० की माध्यम से प्रतिष्ठित “लुलु मॉल” के लिए है, जो मध्य-पूर्व में एक जाना-माना नाम है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) की इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
माननीय मंत्री ने कहा कि यह भले ही एक परीक्षण शिपमेंट है, लेकिन यह राज्य के किसानों की मेहनत, लगन, राज्य के मिट्टी की उर्वरता और बिहार सरकार की दुरदर्शी सोच का प्रतीक है। यह शिपमेंट हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिहार की सब्जियों के लिए एक नया द्वार खोलेगा। यह सफलता हमारे त्रि-स्तरीय सहकारी संगठन PVCS, संघ और फेडरेशन की मजबूती और आपसी समन्वय का परिणाम है। यह दर्शाता है कि जब किसान संगठित होकर कार्य करते हैं तो उनकी पहुँच कहाँ तक हो सकती है। वेजफेड ने किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकें अपनाने, गुणवत्तापूर्ण बीज और पौधे उपलब्ध कराने सहित प्रसंस्करण एवं विपणन की बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि इस प्रयास से न केवल हमारे किसानों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि राज्य में उत्पादित कृषि उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलेगी। यह आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने वेजफेड के सभी पदाधिकारियों, सब्जी संघों के प्रतिनिधियों, किसान भाईयों और बहनों का आभार व्यक्त किया जिनके अथक मेहनत से आज यह संभव हो पाया है। उन्होंने लुलु ग्रुप का भी बिहार की सब्जियों पर भरोसा जताने पर संतोष व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें: Bihar News: फूलों की खेती अब बनेगी किसानों की समृद्धि की पहचान
इससे पूर्व आज माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग ने आज दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में परीक्षण शिपमेंट के तौर पर 1500 कि.ग्रा. सब्जियों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सचिव, श्री धर्मेन्द्र कुमार, निबंधक, सहयोग समितियाँ, श्री अंशुल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन (वेजफेड) श्री प्रभात कुमार, संयुक्त निबंधक, (अंकेक्षण), सहयोग समितियाँ, श्री कामेश्वर ठाकुर, तिरहुत, मिथिला एवं पटना सब्जी यूनियन के अध्यक्ष के साथ सहकारिता विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री प्रभात कुमार, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन (वेजफेड), संयुक्त निबंधक, (अंकेक्षण) सहयोग समितियाँ श्री कामेश्वर ठाकुर एवं कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के पदाधिकारिगण सहित सहकारिता विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।