Bihar

Bihar टीमों ने अलग-अलग अंदाज़ में रग्बी में गोल्ड पर कब्जा जमाया

बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार की रग्बी टीमों ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के दौरान इस खेल की पहली बार मेज़बानी को यादगार बना दिया और ओडिशा को हराकर दोहरे स्वर्ण पदक के साथ जबरदस्त खुशी मनाई, भले ही दोनों जीतें अलग-अलग अंदाज़ में आईं।

Pic Social Media

लड़कियों ने ओडिशा की टीम को 22-0 से हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की, जिसमें ओडिशा की लड़कियों को ट्राई करने का मौका तक नहीं मिला। वहीं, लड़कों को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा और उन्होंने रोमांचक मुकाबले में 14-12 से जीत हासिल की, जिसमें दोनों टीमें आखिरी तक पूरी ताकत से लड़ीं।

ये भी पढ़ेंः Patna News: स्वास्थ्य सेवाओं में बिहार ने कायम किया एक और मील स्तम्भ

फाइनल मुकाबलों का सभी को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि बिहार और ओडिशा के बीच हमेशा कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है। जहां लड़कियों का फाइनल बिहार की दबदबे वाली जीत में बदल गया, वहीं लड़कों का मुकाबला इतना रोमांचक था कि जब ओडिशा 12-7 से आगे थी और सिर्फ कुछ मिनट बाकी थे, तो सभी दर्शक अपनी सीट से खड़े हो गए थे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Bihar: बिहार STF की अप्रैल में बड़ी कार्रवाई, 115 मोस्ट वांटेड अपराधी और 13 नक्सली गिरफ्तार

अब बिहार के पास तीन स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य पदक हैं और वह तालिका में 13वें स्थान पर है, जहां महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा शीर्ष पांच स्थानों पर हैं।