Bihar सरकार ने एक बार फिर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया है।
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार (Bihar Government) ने एक बार फिर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया है। सरकारी स्कूलों (Government Schools) के छात्र-छात्राओं को देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए जल्द ही ‘मुख्यमंत्री भारत दर्शन योजना’ (Chief Minister Bharat Darshan Scheme) शुरू की जा रही है। यह योजना नीतीश कुमार के उस विज़न का जीता-जागता प्रमाण है कि शिक्षा सिर्फ़ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन का विस्तृत अनुभव भी है। पढ़िए पूरी खबर…

पहले बिहार दर्शन, अब भारत दर्शन
बिहार में पहले से ही सफलतापूर्वक चल रही ‘मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना’ (Chief Minister Bihar Darshan Scheme) के तहत प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों को राज्य के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता रहा है। अब सीएम नीतीश कुमार ने इसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए ‘मुख्यमंत्री भारत दर्शन योजना’ की शुरुआत करने का फैसला लिया है। यह योजना नए शिक्षा सत्र से पूरी तरह लागू होने की दहलीज पर है।
ये भी पढ़ेंः Bihar: BIPARD और IRFC मिलकर बिहार के युवाओं को रोजगार-उन्मुख कौशल प्रशिक्षण देंगे
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा नई सरकार गठन के तुरंत बाद शिक्षा विभाग को सक्रिय किया गया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने का आदेश दिया गया। विभाग इसकी रूपरेखा अंतिम चरण में तैयार कर रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ताजमहल से लेकर केरल की हरियाली तक
इस योजना के तहत बच्चों को दिल्ली का लाल किला, कुतुब मीनार, आगरा का ताजमहल और आगरा किला, जयपुर का गुलाबी शहर, हैदराबाद का चारमीनार, गोवा के समुद्र तट, केरल की बैकवाटर्स, दार्जिलिंग की वादियां, ऋषिकेश का आध्यात्मिक वातावरण, वाराणसी-प्रयागराज-चित्रकूट जैसे पवित्र धार्मिक स्थल और कोलकाता-सारनाथ जैसे सांस्कृतिक केंद्रों का भ्रमण कराया जाएगा। नीतीश कुमार का मानना है कि जब बच्चे अपने देश की विविधता को अपनी आंखों से देखेंगे, तभी वे सच्चे अर्थों में भारतीय बनेंगे।
ये भी पढ़ेंः Bihar: सावधान! नीतीश सरकार का नया नियम, बिना वजह पानी बर्बाद किया तो कनेक्शन कटेगा
सीएम नीतीश कुमार का विज़न
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हमेशा कहा है कि शिक्षा का मतलब सिर्फ़ डिग्री नहीं, बल्कि बच्चों का मानसिक, भावनात्मक और सांस्कृतिक विकास है। ‘मुख्यमंत्री भारत दर्शन योजना’ इसी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है। सरकारी स्कूलों के गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को जो अवसर पहले सिर्फ़ अमीर घरों के बच्चों को मिलता था, उसे सीएम नीतीश कुमार मुफ़्त में उपलब्ध करा रहे हैं।

