Bihar

Bihar: दरभंगा में ननौरा-मोहम्मदपुर पथ के चौड़ीकरण हेतु 25.55 करोड़ स्वीकृत -सम्राट चौधरी

बिहार राजनीति
Spread the love

ननौरा-मोहम्मदपुर सड़क के 6.84 किमी हिस्से का होगा चौड़ीकरण- मजबूतीकरण

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने बताया कि दरभंगा जिले के पथ प्रमंडल अंतर्गत ननौरा से मोहम्मदपुर तक के पथ के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत की गई है। इसके तहत कुल 6.84 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के लिए 25.55 करोड़ (25 करोड़ 55 लाख 24 हजार) रुपये की राशि स्वीकृत दी गई है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: मुंगेर शहर को एनएच-80 से जोड़ने वाली सडक के चौड़ीकरण लिए 21 करोड़ -सम्राट चौधरी

चौधरी ने बताया कि बिहार में एनडीए सरकार द्वारा पथ निर्माण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। यही वजह है कि 2005 के बाद बीस सालों में
राज्य की सड़कों का बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: सभी जिला मुख्यालयों में सितम्बर से पिंक बस चलाने की तैयारी

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वर्तमान में यह मार्ग संकरा है, जिससे आवागमन में बाधा आती है। इसके चौड़ीकरण और सुदृढीकरण से जहां यातायात सुगम होंगे वहीं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।