Bihar Politics: इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के करीबी नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) ने यह कहकर सियासी पारा बढ़ा दिया कि वो जनता दल यूनाईटेड (JDU) का हिस्सा नहीं है। दरअसल, सोमवार (Monday) को बिहार की राजधानी पटना (Patna) में JDU की संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए JDU के सभी बड़े नेता वहां पहुंचे। इस दौरान नीतीश सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Bijendra Yadav) भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। जब मीडिया ने उनसे पार्टी की बैठक को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि ‘हम JDU में है ही नहीं!
ये भी पढ़ेंः Bihar Vande Bharat: बिहार को मिली 6 वंदे भारत ट्रेन, उद्घाटन समारोह में CM Nitish रहे मौजूद
हालांकि, ये कहते हुए बिजेंद्र यादव (Bijendra Yadav) यह कहते हुई बैठक में शामिल होने के लिए चले गए। उनके इस बयान को लेकर सियासी पारा चढ़ गया और राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। हालांकि, बैठक से लौटे के बाद जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा? तो मंत्री जी ने इसे मजाक बता दिया। सूत्रों की मानें, तो बिजेंद्र यादव (Bijendra Yadav) पार्टी से नाराज थे क्योंकि उन्हें बिना जानकारी दिए ही बैठक बुला ली गई थी। उन्हें पहले से बैठक की जानकारी नहीं दी गई थी और ना ही JDU के पोस्टर (Poster) में उनकी तस्वीर लगाई गई थी। इस बात से बिजेंद्र यादव (Bijendra Yadav) नाराज हो गए और मीडियाकर्मी से कह दिया कि मैं JDU में नहीं हूं।
ये भी पढ़ेंः Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के बीच Nitish सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पढ़िए पूरी खबर
वहीं, थोड़ी देर बाद ही बिजेंद्र यादव ने नाराजगी की खबरों को गलत बता दिया और कहा कि उन्होंने यह बातें मजाक में कही थी। इस बैठक में JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, वशिष्ट नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अशोक चौधरी, मंत्री बिजेंद्र यादव सहित कई नेता मौजूद थे।
बता दें, बिजेंद्र यादव (Bijendra Yadav) JDU के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं और उन्हें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का करीबी बताया जाता है। बिजेंद्र यादव सुपौल विधानसभा सीट से 8 बार विधायक चुने जा चुके हैं। हाल ही में JDU की नई टीम की घोषणा की गई है। इसे लेकर ही शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई गई थी।