बिहार: गोपालगंज में NIA का छापा, इस बड़े कारोबारी का बेटा गिरफ्तार

Trending बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में एनआईए ने मानव तस्करी के आरोप में एक बड़े होटल कारोबारी के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए (NIA) ने बिहार, यूपी और गुजरात सहित देश के 12 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है। एनआईए की ओर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग और साइबर फ्रॉड (Cyber Fraad) के आरोप में 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है।
ये भी पढ़े: Bihar: RJD पर पीएम मोदी का हमला..बोले लैंड फॉर जॉब स्कैम वालों का काउंटडाउन शुरू

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

एनआईए (NIA) की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी थाईलैंड, कंबोडिया और वियतनाम से लाओस एसईजेड तक भारतीय युवाओं को अवैध रूप से सीमा पार करने की सुविधा प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से सक्रिय तस्करों के साथ काम कर रहे थे।

गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने गोपालगंज (Gopalganj) के थावे रोड स्थित एमके इंटरनेशनल होटल के संचालक के बेटे और एमके ट्रेनिंग सेंटर के संचालक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

गोपालगंज से एनआईए की टीम ने होटल संचालक केशव सिंह के बेटे प्रह्लाद सिंह को किया गिरफ्तार किया है। प्रह्लाद सिंह पर लोगों को गलत वीजा पासपोर्ट के जरिए विदेश भेजने का आरोप है। एनआईए की टीम ने सोमवार की देर रात गोपालगंज में कार्रवाई की। प्रह्लाद थावे स्थित एमके इंटरनेशनल होटल के संचालक केशव सिंह का बेटा है। एनआईए को पता चला है कि आरोपी एक संगठित तस्करी सिंडिकेट में शामिल थे, जो रोजगार के झूठे वादे पर भारतीय युवाओं को लुभाने और विदेशों में तस्करी करने में लगे हुए थे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः SBI समेत इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड रखने वाले पहले ये ज़रूरी खबर पढ़ लें

एनआईए (NIA) की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक एनआईए की टीम ह्यूमन ट्रैफिकिंग और साइबर फ्रॉड जैसे मामले को लेकर 27 मई को पांच लोगों को गिरफ्तार की थी। एनआईए के मुताबिक बड़ोदरा से मनीष हिंगुआ, बिहार के गोपालगंज से प्रह्लाद सिंह, साउथ वेस्ट दिल्ली से नबी आलम राय, गुरुग्राम हरियाणा से बलवंत कटारिया और पंजाब के चंडीगढ़ से सरताज सिंह को गिरफ्तार किया है।