Bihar

Bihar News: बिहार दिवस पर परिवहन विभाग की अनूठी पहल और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बिहार
Spread the love

लगायी गयी ई-वाहन और सीएनजी वाहनों की प्रदर्शनी

छात्रों के लिए विशेष ऑफर, मिली कई सुविधाएं

Bihar News: लगायी गयी ई-वाहन और सीएनजी वाहनों की प्रदर्शनी। छात्रों के लिए विशेष ऑफर, मिली कई सुविधाएं। बिहार दिवस के मौके पर परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है और गांधी मैदान में निःशुल्क वाहन जांच और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस मौके पर विभाग की तरफ से दो पहिया और चार पहिया ई-वाहनों, सीएनजी वाहनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

परिवहन विभाग की अनूठी पहल

ये भी पढ़ेः Patna News: पटना के हर पार्कों में बनेगा ‘गौरेया कुटीर’

बिहार दिवस के मौके पर परिवहन विभाग द्वारा लगाए गये स्टॉल पर सड़क सुरक्षा, आधुनिक वाहन तकनीक और यातायात नियमों की जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया है। परिवहन विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और पपेट शो के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं और सुरक्षा नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया। ये आधुनिक तकनीकें सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने में सहायक साबित हो रही हैं।

यहां उपलब्ध सुविधाएं

बड़ी बात ये है कि यहां वाहन जांच के लिए दो सिमुलेटर, चार्जिंग स्टेशन का लाइव डेमो, ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट, वाहन चालकों की नेत्र जांच जैसी नि: शुल्क सुविधाएं भी मौजूद हैं। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले सज्जन नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। यह पहल लोगों को मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर प्रेरित करने के लिए की जा रही है।

ये भी पढ़ेः Bihar News: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार

छात्रों के लिए विशेष ऑफर

इसके साथ ही छात्रों के लिए विशेष ऑफर के साथ बस पास बनाने की सुविधा दी जा रही है, जिससे वे सुलभ और किफायती यात्रा का लाभ उठा सकें। यही नहीं, सड़क सुरक्षा थीम पर पेंटिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें विजेताओं को हेलमेट, की-रिंग और रिफ्लेक्टिव बैंड से पुरस्कृत किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25