Bihar News: बिहार पुलिस के द्वारा हत्याकांड का सफल उद्भेदन-03 अपराधकर्मी गिरफ्तार!

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थानांतर्गत सुबह कोइली गांव में एक युवक की हुई निर्मम हत्या की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए 03 कुख्यात अपराधियों भोला राम, विकाऊ राम राय एवं अक्लू महतो को किया गया गिरफ्तार।

ये भी पढ़ें: Bihar News: हॉकी इंडिया ने कृष्णन बी पाठक को 150 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे करने पर दी बधाई

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी किया गया जब्त। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध हत्या, लूट और जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले पूर्व से ही दर्ज हैं।घटना का कारण यह है कि मृतक दिलीप सिंह अपने पैतृक सम्पत्ति/जमीन को लगातार बेच रहा था और अपने ससुर अक्लू महतों के समझाने पर उनके साथ गाली गलौज व प्रताड़ित करते रहता था, जिससे उसका ससुर अक्लू महतो ने अप्राथमिकी अभियुक्त भोला साह एवं बिकाऊ राम को एक लाख रुपये में हत्या कर देने की सुपारी दी थी जिसमें मृतक के ससुर अक्लू महतो द्वारा अग्रिम राशि के रूप में क्रमशः दस हजार व दो हजार रुपया दिया गया तथा घटना होने के पश्चात पाँच हजार रुपया दिया गया।

ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई