Bihar News

Bihar News: आपदा पीड़ितों तक राहत राशि त्वरित पहुंचे: Vijay Kumar

बिहार
Spread the love

आपदा पीड़ितों को राहत राशि बिना किसी देरी के पहुंचाना हमारी प्राथमिकता

Bihar News: 3 मार्च को आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘आपदा पीड़ितों तक राहत राशि त्वरित पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।’
ये भी पढ़ेः Bihar: हर घर नल का जल योजना में लापरवाही पड़ी भारी, 4 का हुआ तबादला, 2 निलंबित
मंत्री महोदय ने आगे कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री जी का भी कहना है कि सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा से पीड़ित लोगों का है।’ इसके साथ ही उन्होंने विभाग को राज्य में आने वाली हर प्रकार की आपदा से निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहने का निर्देश दिया और कहा, ‘राज्य के लोगों की सेवा ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है।’

बैठक में विभाग आगमन पर संयुक्त सचिव और विशेष कार्य पदाधिकारी ने मंत्री महोदय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान, संयुक्त सचिव ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग की गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंत्री विजय कुमार मंडल ने राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का भी निरीक्षण किया और विभागीय कार्यशैली की सराहना की। इस बैठक में विभाग के संयुक्त सचिव, विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।