Bihar

Bihar News: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में नया अपडेट, नीतीश सरकार ने छात्रों को दी सुविधा

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar सरकार ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में नया अपडेट जारी किया है।

Bihar News: बिहार सरकार ने छात्रों (Students) को बड़ी राहत देते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme) में नया अपडेट जारी किया है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में यह योजना अब और अधिक छात्रों के लिए सुलभ और मददगार बन गई है। योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को 4,00,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। पहले इस लोन पर ब्याज लगाया जाता था, लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर पूरा ब्याज माफ कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

छात्रों को मिली बड़ी राहत

इस नई घोषणा के बाद बिहार के कई छात्रों को फायदा होगा। नौकरी कर रहे छात्रों के साथ-साथ जिन छात्रों को अभी रोजगार नहीं मिला है, उनके लिए भी ब्याज राशि माफ कर दी गई है। इसके अलावा, छात्रों के लोन की भुगतान अवधि को भी बढ़ाया गया है। पहले 2,00,000 रुपये तक की राशि के लिए 5 साल का समय था, अब इसे 7 साल कर दिया गया है। वहीं, 4,00,000 रुपये तक के लोन की अवधि को 10 साल तक बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः MP News: धार में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, CM मोहन यादव और जेपी नड्डा ने किया भूमिपूजन

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में नया अपडेट

जहानाबाद DRCC कार्यालय में सहायक प्रबंधक योजना संगीता कुमारी ने कहा कि इस योजना में व्यापक संशोधन किया गया है। अब जो भी छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर चुके हैं, उनके ब्याज की राशि पूरी तरह माफ कर दी गई है। इस योजना से छात्रों की ईएमआई घटेगी और मूलधन की राशि ही उन्हें वापस करनी होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भुगतान की नई अवधि से छात्रों को मिलेगा फायदा

  • 2,00,000 रुपये तक के लोन के लिए समय 5 साल से बढ़ाकर 7 साल
  • 2,00,000 रुपये से अधिक के लोन के लिए समय 7 साल से बढ़ाकर 10 साल

ये भी पढ़ेंः MP News: एमपी में किसानों को मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, मोहन सरकार ला रही हाई-टेक मौसम सिस्टम

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस पहल के माध्यम से छात्रों की आर्थिक चिंता को कम करने और उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है। इस कदम से न केवल छात्रों की ईएमआई कम होगी बल्कि उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में अधिक सुविधा और सहयोग मिलेगा।