Bihar News: नीतीश सरकार की इस योजना से छात्रों का संवर रहा है जीवन, पढ़ाई में मिल रही बड़ी मदद
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कल्याणकारी योजनाओं से बिहार की बदहाली दूर हो रही है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार के विकास के साथ साथ राज्य का शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए खूब काम कर रहे हैं। नीतीश सरकार (Nitish Government) बिहार के छात्रों को पढ़ाई में मदद करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme) चली रही है। इस योजना ने दरभंगा (Darbhanga) जिले की एक लड़की नेहा कुमारी की जिंदगी बदल दी है। नेहा कुमारी आगे की पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन आर्थिक तंगी उनके पढ़ाई के बीच में बाधा बन रही थी, लेकिन नीतीश सरकार की इस योजना का लाभ लेकर आज नेहा न सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं, बल्कि एक अमेरिकन कंपनी में जॉब भी कर रही हैं।

ये भी पढे़ंः Patna: हर घर नल का जल निश्चय योजना के तहत प्राप्त 2228 आवेदनों में 865 पर कार्रवाई शुरू
बीच में पढ़ाई छोड़ने की आ गई थी नौबत
नेहा कुमारी के पिता दिलीप कुमार महासेठ की एक छोटी सी दुकान है, जिससे वह अपने तीन बच्चों को हायर एजुकेशन (Higher Education) की पढ़ाई करवाने में असमर्थ थे। नेहा कुमारी इंजीनियरिंग करना चाह रही थीं, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने को मजबूर हो गई थी।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने बदली जिंदगी
जब जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक विकास कुमार को नेहा कुमारी की स्थिति के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने नेहा के पिता से बात की और उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताया। इस योजना का लाभ लेकर नेहा कुमारी ने कोलकाता से बीटेक की पढ़ाई पूरी की और आज बेंगलुरु में एक अमेरिकन कंपनी ओमनीजेड में अच्छे पद पर नौकरी कर रही हैं।
सरकार की योजना की तारीफ
नेहा कुमारी आज भी डीआरसीसी (DRCC) और नीतीश सरकार की इस योजना की जमकर तारीफ करती हैं। वह कहती हैं कि इस योजना ने उनकी जिंदगी बदल दी है और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का मौका दिया है।
युवाओं के लिए वरदान है यह योजना
विकास कुमार बताते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। नीतीश सरकार की इस योजना का लाभ लेकर कई युवा अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं और अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं। सरकार की यह योजना युवाओं के लिए एक बड़ा सहारा साबित हो रही है।
ये भी पढे़ंः Patna: किस शिक्षक की पोस्टिंग कहां हो रही, नहीं जान सकेंगे डीईओ
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme) की शुरुआत की थी। इसके तहत आप चाहे किसी भी कैटेगरी में आते हों, आप स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। साल 2016 में गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस स्कीम को लॉन्च किया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के बच्चों को भी आगे पढाई जारी रखने का मौका देना है। अगर आपके परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपये से कम है तो आप 4 लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसे चुकाने की प्रक्रिया भी बहुत ही आसान है। साथ ही ब्याज दर भी बहुत ही कम है।

