Bihar News

Bihar News: बिहार में जंगल राज रोकना है तो फिर से नीतीश का आना जरूरी: सम्राट चौधरी

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: बिहार के लिए जरूरी है नीतीश सरकार: सम्राट चौधरी

Bihar News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर अभी से ही बिहार में सियासी हलचल का दौर शुरू हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर NDA एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं विपक्ष भी इस बार सत्ता में वापस करने की तैयार कर रही है। इसी बीच राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary) से मीडिया से बातचीत में बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम से जब बीजेपी-जेडीयू गठबंधन (BJP-JDU Alliance) को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि गठबंधन का फैसला शीर्ष नेतृत्व करता है।
ये भी पढे़ंः Bihar: CM नीतीश ने मुख्य सचिवालय में अधिकारियों के साथ की बैठक और किया औचक निरीक्षण

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कल भी नीतीश आज भी नीतीश: सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें सूबे में विकास कार्य को बढ़ाना है। राज्य से जंगलराज खत्म करना है। उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी ने इस राज्य को तबाह किया है और नीतीश कुमार ने बिहार को एक अलग दिशा दी है। विकास को बढ़ाने का काम किया है। हर आयाम में काम किया है। जहां तक नीतीश से गठबंधन का सवाल है तो कल भी नीतीश थे आज भी हैं और आगे भी रहे हैं। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि विकास के लिए नीतीश जरूरी हैं। आरजेडी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी का कोई रोल नहीं है। वो अपने पिता के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलते हैं जिन्होंने राज्य को खटारा बनाया था।

ये भी पढ़ेंः Bihar: IAS 2023 बैच के 10 अधिकारियों ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में प्राप्त किया प्रशिक्षण

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं होना चाहिए कि हम नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सीटें जब ज्यादा आई थी तब भी हमने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाया था। आगे भी यही क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार में शानदार काम किया है और सीट शेयरिंग को लेकर सभी दल काम करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीमार होने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने बताया कि आज भी नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक्टिव हैं। कई जिलों का उन्होंने दौरा किया है। विकास कार्यों में वो हमेशा आगे रहते हैं। विपक्ष निराधार आरोप लगा रहा है। वो हमेशा नेताओं से मिलते हैं और उनके बारे में पूछते रहते हैं।