Bihar News: पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

दिल्ली NCR बिहार
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Patna News: पटनावासियों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी लेकर के आए हैं। पटना मेट्रो का अब सबसे लम्बा अंडरग्राउंड स्टेशन पटना चिड़ियाघर के समीप ही बनने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में अब नहीं मिलेंगी ये 14 दवाएं..देखिए लिस्ट

ये जमीन से 17 मीटर नीचे और 355 मीटर ज्यादा लंबा होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी की यदि मानें तो चिड़ियाघर स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के ट्रैक बदलने के लिए क्रॉसओवर का निर्माण किया जाना है। इसलिए ये पटना मेट्रो के भूमिगत और एलिवेटेड स्टेशनों में सबसे अधिक लंबा होगा।

दो मंजिल का बनेगा स्टेशन
पटना के चिड़ियाघर के पास बनने वाला मेट्रो स्टेशन दो मंजिल का होगा, इसके पहले तल पर टिकट काउंटर , एक्सलेटर और लिफ्ट के साथ ही और भी सुविधाएं होंगी। वहीं, दूसरी तल पर प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। जहां से यात्री अप और डाउन लाइन के लिए मेट्रो ट्रेन को आसानी से पकड़ सकेंगे।

रोजाना इतने पैसेंजर्स कर सकेंगे ट्रैवल
पटना में बनने वाले इस स्टेशन में रोज 1 लाख 41 हजार यात्रियों के आवागमन करने का अभी तक अनुमान लगाया गया है। यही वजह है कि इस स्टेशन पर 6 एक्सेलेटेर और 3 लिफ्ट लगाने की योजना को लेकर के काम चल रहा है। मेट्रो स्टेशन परिसर में एक अंडरपास भी होगा, जिससे यात्री अप एवम डाउन लाइन के प्लेटफार्म तक जा सकेंगे।

जानिए आखिरकार क्या है ये क्रॉसओवर ट्रैक
क्रॉसओवर ट्रैक अप लाइन से डाउन लाइन और इसके विपरीत ट्रेन की आवागमन को आसान बनाता है। डीएमआरसी के एक अधिकारी का कहना है की क्रॉसओवर ट्रैक का निर्माण करने के पीछे का मुख्य कारण ये होता है कि मेट्रो के आवागमन के दौरान यदि कोई लाइन बाधित हो जाती है, तो क्रॉसओवर ट्रैक के माध्यम से उस लाइन से मेट्रो को दूसरी लाइन पर डाल दिया जाता है। इसकी मदद से मेट्रो की आवाजाही निर्बाध रूप से चालू रहती है।

READ: khabrimedia, Latest News Patna-Latest News Bihar- Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi