Bihar के सीएम नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नियोजित शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों (Special Teachers) को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) प्रदान किए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि नियोजित शिक्षक पदस्थापन को लेकर परेशान हैं, तो हमने यह निर्णय लिया है कि नियोजित शिक्षक (Employed Teachers) जहां काम कर रहे हैं, वहीं उन्हें विशिष्ट शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि जो नियोजित शिक्षक वर्तमान स्थानों पर काम कर रहे हैं, वे वहीं पर तैनात रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः जमुई के छात्र ने रोशन किया बिहार का नाम..शोध अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित
नियोजित शिक्षकों (Employed Teachers) को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र देने के इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि 2006-07 में लड़कियों और लड़कों के लिए पोशाक योजना शुरू की थी। 2008 में लड़कियों के लिए विद्यालय जाने के लिए साइकिल योजना शुरू की गई थी, और 2010 में लड़कों के लिए भी यह योजना लागू कर दी गई थी। उन्होंने कहा, “हम जो भी निर्णय लेते हैं, उसे याद रखिए। आप लोग नई बातों को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं और पुरानी बातों को भूल जाते हैं, लेकिन हम इस बार किसी को इधर-उधर नहीं जाने देंगे।”
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बताया कि इस कार्य के लिए सक्षमता परीक्षा ली गई। पहले तीन टर्म में परीक्षा ली गई थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर पांच टर्म कर दिया गया है। उन्होंने शिक्षा मंत्री (Minister of Education) से कहा कि बाकी तीन चरण भी जल्द ही पूरा कराए जाएं। पहले चरण में 1,87,718 शिक्षक पास हुए, जिनमें से 1,14,138 शिक्षकों के सभी कागजात की जांच की गई। दूसरे चरण में भी 65,716 नियोजित शिक्षक पास हुए।
ये भी पढ़ेः Bihar News: बिहार की छात्रा की BARC में एंट्री
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शिक्षा मंत्री को इस काम के लिए बधाई दी और कहा कि दूसरे चरण के शिक्षकों की बहाली जल्द ही कर दी जाएगी। वर्तमान में 85,906 नियोजित शिक्षक शेष हैं, और वे चाहते हैं कि यह सभी नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन जाएं। तीसरे चरण में 38,900 शिक्षक पास हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2005 में स्कूलों और शिक्षकों की बहुत कमी थी।
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आगे कहा कि सड़क की सुविधा नहीं थी, हम लोगों ने शिक्षा के लिए काम शुरू किया। शिक्षा के क्षेत्र में हम लोगों ने जो काम शुरू किया, उसमें एक बार जान लीजिए कि 2006 2007 से पंचायत और नगर निकायों के माध्यम से नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई।
367143 शिक्षकों की नियोजित शिक्षक (Employed Teachers) के तौर पर नियुक्ति की गई. 2023 से हम लोगों ने निर्णय लिया कि अब सरकार के स्तर से शिक्षक बनाए जाएंगे। 217272 शिक्षक दो चरण में सरकार की ओर से बहाल किए गए। इस दौरान 28000 नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बनाए गए। इसी दौरान हमने तय किया कि नियोजित शिक्षक को सरकारी शिक्षक बनने के लिए स्थानीय स्तर पर एक छोटी सी पढ़ाई हो।