Bihar के सीएम नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है।
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि रविवार को गया के बेलागंज (Belagnj) में आयोजित एक चुनावी सभा में सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि 2025 तक राज्य में 34 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि साल 2020 में राज्य में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, जिसमें से 7 लाख 17 हजार लोगों को सरकारी नौकरी (Government Jobs) मिल चुकी है। अब, 2025 तक 12 लाख और लोगों को सरकारी नौकरी देने की योजना है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Bihar Women’s Hockey Championship: राजगीर हो रहे महिला हॉकी टूर्नामेंट का टाइम-टेबल बदला
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आगे कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) अब तक 24 लाख युवाओं को रोजगार भी दे चुकी है। उन्होंने यह भी जिक्र किया कि जदयू की ओर से आयोजित इस सभा में उनकी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की स्थिति बेहद खराब थी। सीएम नीतीश ने सभा में यह भी बताया कि उस समय बिहार में हिंसा और दंगे आम थे, खासकर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब राज्य में स्थिति बदली है। आज बिहार में धार्मिक हिंसा की घटनाएं नहीं होतीं। 8 हजार से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है और 60 साल से पुराने मंदिरों की घेराबंदी का काम भी शुरू किया गया है। सीएम नीतीश ने यह भी बताया कि मदरसों को सरकारी मान्यता मिल चुकी है, जो एक अहम कदम है।
ये भी पढ़ेः CM Nitish: सीएम नीतीश ने मुसलमानों के लिए अच्छी बात कह दी
महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की दिशा में भी मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण देने के बाद राज्य में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या देश के किसी अन्य राज्य से अधिक है।
इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्य की जनता को यह याद दिलाया कि उन्होंने बिहार को एक नई दिशा देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, और यह बदलाव 2005 से शुरू हुआ था। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनावों में विकास के इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर विश्वास दिखाएं।