Bihar News

Bihar News: 2025 फतह की तैयारी में CM Nitish..स्पेशल 7 के नाम आए सामने

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: बिहार फतह के लिए CM Nitish की खास तैयारी…पढ़िए पूरी खबर

Bihar News: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन अभी से ही बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उनकी टीम चुनाव की तैयारियों में लग गई है। BJP गठबंधन (BJP alliance) को महाराष्ट्र में मिली सफलता के बाद एक बार फिर से NDA गठबंधन में नया जोश दिखाई दे रहा है। इसी को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार की JDU भी चुनावी मोड में आ गई है। इसको लेकर पार्टी ने 7 अनुभवी नेताओं की टीम बनाई है, जो 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों की देखरेख करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: Nitish 2025 में फिर बनेंगे CM..मंत्री महेश्वर हजारी का बड़ा दावा

Pic Social Media

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो टीम बनाई है, उसमें संजय झा, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, रामनाथ ठाकुर, विजेंद्र यादव और उमेश कुशवाहा शामिल हैं। इस टीम में मंत्री से विधायक तक सभी को शामिल किया गया है, जिससे चुनाव में कोई कमी न रह जाए। सीएम नीतीश कुमार ने 2020 में पार्टी को लगे झटकों को देखते हुए ये टीम बनाई है। JDU इस बार के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ग्राउंड जीरो पर जाएगी टीम

बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री और जेडीयू के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक अशोक चौधरी ने बताया कि अनुभवी और राजनीतिक सूझबूझ वाले जेडीयू के अनुभवी नेताओ की टीम तैयार की गई है। यह टीम बिहार में जाकर सरकार के कार्यों का निरीक्षण करेगी। ये टीम प्रदेश के सभी जिलों में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का जनता को कितना लाभ पहुंचा है इसकी जानकारी जुटाएगी। ग्राउंड जीरो पर जाकर जनता की समस्याओं का हल किया जाएगा। 2020 के बिहार विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा था। 243 सीटों वाले विधानसभा में पार्टी सिर्फ 43 सीटें ही जीत पाई थी वहीं पिछले चुनाव में पार्टी ने 71 सीटें पर जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: CM Nitish ने निर्माणाधीन बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड की प्रगति का लिया जायजा

उपचुनाव की 4 की 4 सीटों पर मिली सफलता

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ बिहार के 4 सीटों पर भी चुनाव हुए थे। बिहार उपचुनाव में एनडीए ने चार की चार सीटें जीत लीं। जिसमें बीजेपी ने जहां दो तो वहीं हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा ने 1 और नीतीश की जनता दल ने 1 सीट जीत ली है। उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हरियाणा जीत के बाद जनता का मूड फिर से बदल गया है और बिहार की चार सीटों पर जीत ने एनडीए का न सिर्फ मनोबल बढ़ाया है, बल्कि जनता ने अभी से ही यह बता दिया है कि साल 2025 में उनका आशीर्वाद एनडीए को मिलने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि ये परिणाम आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को एक बार फिर से जीत दिलाएगी।

नीतीश कुमार से मिले कई बड़े नेता

बिहार उपचुनाव में मिली सफलता के बाद बिहार एनडीए के कई बड़े नेता सीएम नीतीश कुमार से मिले। बीजेपी के नेता भी महाराष्ट्र और बिहार के 4 सीट पर जीत के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। बिहार उपचुनाव में मिली जीत ने बहुत हद तक इस बात को साफ कर दिया है कि 2025 के विधानसभा में एनडीए नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली है।

वहीं इन चुनावों ने तेजस्वी यादव और विपक्ष के नेताओं की परेशानी और बढ़ गई है। उपचुनाव में मिली हार को लेकर तेजस्वी यादव की बात कर रहे हैं। वहीं ये भी दावा कर रहे हैं कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की वापसी होगी। तेजस्वी यादव का कहना है कि मुझे पूरा भरोसा है कि 2025 में बिहार की जनता हमारी ही सरकार बनाएंगी।