Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं।
Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि 25 नवंबर को उनकी अध्यक्षता में पहली कैबिनेट (First Cabinet) बैठक हुई, जिसमें आने वाले पांच वर्षों की व्यापक विकास कार्ययोजना का ब्लूप्रिंट पेश किया गया। सीएम ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट कर दिया कि उनकी सरकार का सबसे बड़ा फोकस युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना है।

पहली कैबिनेट में ही तेज विकास का संकेत
आपको बता दें कि भारी जनादेश के बाद बनी नई NDA सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वादों को पूरा करना है। 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने बैठक में साफ कर दिया कि विकास की रफ्तार को धरातल पर लाने के लिए काम तुरंत शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों (2025–30) में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का लक्ष्य तय किया गया है।
CM नीतीश का ‘सात निश्चय’ पर फिर जोर
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने X पोस्ट में एक बार फिर ‘सात निश्चय’ की प्राथमिकताओं को सामने रखते हुए कहा कि युवाओं को नौकरी और रोजगार देना उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय-2 के अंतर्गत 2020–25 के बीच 50 लाख युवाओं को रोजगार व सरकारी नौकरी मिली। अब अगले पांच वर्षों में इस संख्या को दोगुना करते हुए 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की तैयारी है।
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तैयार की जा रही नई नीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने के लिए काम तेज कर दिया गया है। बिहार को न्यू ऐज इकोनॉमी (New Age Economy) का हब बनाने की दिशा में सरकार अग्रणी उद्यमियों और विशेषज्ञों से सुझाव लेकर नई नीतियां बनाएगी। साथ ही बिहार को ‘ग्लोबल बैक-एंड हब’ और ‘ग्लोबल वर्कप्लेस’ के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी विस्तृत रोडमैप तैयार किया जा रहा है।
पूर्वी भारत का टेक्नोलॉजी हब बनेगा बिहार
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सोच है कि बिहार के युवा मानव संसाधन को सही दिशा मिले तो राज्य सबसे तेजी से आगे बढ़ सकता है। इसी विजन के तहत बिहार को पूर्वी भारत का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी हब बनाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी और फिनटेक सिटी की स्थापना होगी।
ये भी पढ़ेंः Bihar: खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का खेल जगत द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में किया गया अभिनंदन
बंद चीनी मिलों को फिर से मिलेगी रफ्तार
राज्य में नई चीनी मिलें लगाने और पुरानी बंद मिलों को फिर चालू करने के लिए नीति तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही बेहतर और सुंदर शहरों के निर्माण के लिए ‘बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन’ की शुरुआत की जाएगी, ताकि नई तकनीक के उपयोग से बिहार को आधुनिक राज्यों की कतार में शामिल किया जा सके।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
उच्चस्तरीय समिति का गठन
सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति उद्योगों को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और नीतियों के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी।
ये भी पढ़ेंः Bihar में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, नीतीश सरकार ने शुरू की बजट-फ्रेंडली लग्जरी बस सेवा
बिहार में दोगुनी रफ्तार से लगेंगे उद्योग
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने साफ कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में औद्योगीकरण ने जो रफ्तार पकड़ी है, उसे नई सरकार दोगुनी गति देगी। बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, हाई क्वालिटी पावर सप्लाई, जल प्रबंधन और कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता के कारण अब बिहार बड़े पैमाने पर उद्योग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

