Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सफाईकर्मियों के लिए एक अहम फैसला लिया है।
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विधानसभा चुनाव से पहले सफाईकर्मियों (Cleaners) के लिए एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का निर्देश दिया है, जो सफाईकर्मियों के अधिकारों, कल्याण और योजनाओं की निगरानी करेगा। साथ ही, इस आयोग में ट्रांसजेंडर (Transgender) प्रतिनिधित्व को भी सुनिश्चित किया गया है। सीएम नीतीश ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः Bihar: CM नीतीश ने जानकी जन्मभूमि मंदिर परिक्षेत्र के लिए स्वीकृत समग्र विकास योजना का स्थल भ्रमण कर लिया जायजा
सफाईकर्मियों के हितों के लिए आयोग
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने X पर लिखा, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मैंने बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का निर्देश दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि यह आयोग (Commission) सफाईकर्मियों से जुड़ी योजनाओं को लागू करवाने में सरकार को सुझाव देगा और उनके कल्याण से संबंधित समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
ट्रांसजेंडर को मिलेगा प्रतिनिधित्व
सीएम नीतीश (CM Nitish) ने कहा कि आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य होंगे, जिनमें एक महिला या ट्रांसजेंडर को शामिल किया जाएगा। यह आयोग सफाई कार्यों से जुड़े वंचित वर्गों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 15 अगस्त से पहले सभी सरकारी स्कूलों में सुनिश्चित हो बुनियादी सुविधाएं : एस सिद्धार्थ
बिहार विधानसभा चुनाव का समय
बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त होगा। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को इस तारीख से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है। संभावना है कि चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में दो या तीन चरणों में होंगे। लेकिन, चुनाव आयोग ने अभी तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखकर तारीखें तय की जाएंगी।