श्रेष्ठ इमर्जिंग विश्विद्यालय अवार्ड से नवाजा गया
Bihar News: बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय को बेस्ट एमर्जिंग विश्वविद्यालय 2024 का खिताब मिला है। इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन (आईएसटीई) की ओर से यह सम्मान दिया गया है।
ये भी पढ़ेः CM Nitish: कल भी, आज भी और कल भी बिहार का चेहरा होंगे नीतीश- NDA
पंजाब के रोपर में हाल में लैमरिन टेक स्कील यूनिवर्सिटी में आयोजित 54वें आईएसटीई राष्ट्रीय वार्षिक कंवेशन प्रोग्राम में विवि के कुलपति प्रो० सुरेश कांत वर्मा एवं कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार को पंजाब के माननीय वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के द्वारा यह सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। विश्विद्यालय को मिला यह सम्मान दरअसल यहां शिक्षा के लगातार बेहतर होते स्तर का प्रमाण है। यह विश्विद्यालय देश के नामचीन शिक्षण संस्थानों में मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है।

