Bihar

Bihar News: सीतामढ़ी में ममेरे भाई समेत 3 ने की ऑटो ड्राइवर दीपक की हत्या, SIT की जांच में बड़ा खुलासा

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: दिनांक-21.08.2025 की रात्रि में आवेदक गनौर महतो पिता स्व० वशिष्ठ महतो सा०-लक्ष्मीपुर थाना-बथनाहा जिला-सीतामढी के द्वारा बथनाहा थाना में आवेदन दिया गया कि उनका लड़का दीपक कुमार जो ऑटो चलाता है दिनांक-20.08.2025 को शाम तक घर नहीं आया है तथा खोजबीन के क्रम में उसका टेम्पु बथनाहा चौक पर खड़ा था।

ये भी पढ़ें: Bihar News: गिनी की पटरियों पर दौड़ने के लिए मढ़ौरा कारखाने से रेल इंजन रवाना

उसके मोबाईल नम्बर-8102822650 पर कॉल करने पर मोबाईल बन्द बताया जा रहा है। जिस संबंध में बथनाहा थाना काण्ड सं०-408/2025 दिनांक-21.08.2025 धारा-137 (2) भा०न्या०सं०-2023 दर्ज किया गया। काण्ड के अनुसंधान के क्रम में दिनांक-22.08.2025 को आवदेक के पुत्र दीपक कुमार का शव बाजपट्टी थाना अन्तर्गत कचहरीपुर एवं बसहा के बीच स्थित पुल के नीचे से बरामद किया गया। तत्पश्चात् घटना की सूचना मिलने पर श्री आशीष आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर-II, सीतामढ़ी के नेतृत्व में पु०अ०नि० धनन्जय चौधरी, थानाध्यक्ष बथनाहा एवं अन्य को शामिल करते हुए एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) गठन किया गया।

विशेष अनुसंधान दल (SIT) के द्वारा मानवीय / तकनीकी आसूचना संकलन एवं मृतक के मोबाईल का सी०डी०आर० / टॉवर लोकेशन / घटनास्थल का टॉवर डम्प प्राप्त कर विश्लेषण करते हुए संदिग्ध व्यक्ति 1 नवीन कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता-विजय महतो, सा० लक्ष्मीपुर वार्ड नम्बर-02, 2-हरिकेश कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता-परशुराम सिंह, 3-कृष्ण कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता-रामहृदय सिंह दोनों सा०-सत्यमचा वार्ड नम्बर-04 तीनों थाना-बथनाहा. जिला-सीतामढ़ी को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए पूछ-ताछ करने पर नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि मृतक दीपक कुमार इनका ममेरा भाई है, जो अपने मामा से मोटी रकम वसूलना चाहते थे।

जिसके लिए नवीन कुमार एवं हरिकेश कुमार द्वारा मृतक दीपक कुमार को सीतामढ़ी थाना अन्तर्गत कांटा चौक के पास बुलाकर पुपरी रोड स्थित एक सुनसान घर में बिजली का करेंट लगाकर दिनांक-20.08.2025 की रात्रि में हत्या कर दिए एवं शव को अगले दिन ये तीनों मिलकर रात्रि में हरिकेश के ECO स्कूल वैन (भान) गाड़ी में रख कर बाजपट्टी थाना अन्तर्गत कचहरीपुर, बसहा पुल के नीचे फेंक दिए थे। जहाँ से पुलिस के द्वारा दीपक कुमार के शव को बरामद किया गया है। पूछ-ताछ के क्रम में उपरोक्त लोगों के निशानदेही पर उनलोगों के पास से 04 मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त बिजली का तार, शव को फेंकने में उपयोग किया गया ECO स्कूल वैन (भान) गाडी बरामद किया गया है। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है, जिस संबंध में तीनों का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: सार्वजनिक वितरण प्रणाली अब हुई और अधिक पारदर्शी

गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पता :-

  1. नवीन कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पिता-विजय महतो, सा० लक्ष्मीपुर वार्ड नम्बर-02
  2. हरिकेश कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता-परशुराम सिंह
  3. कृष्ण कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता रामहृदय सिंह दोनों सा०-सत्यमचा वार्ड नम्बर-04 तीनों थाना-बथनाहा, जिला-सीतामढ़ी।

बरामद सामान की विवरणी :-

  1. मोबाईल :- 05 अदद ।
  2. बिजली का तार :- 03 मीटर लगभग ।
  3. वाहन :- ECO स्कूल वैन BR-01PB-2219 (जो हरिकेश कुमार काहोना बताया गया है)।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-

  1. पु०अ०नि० धनन्जय चौधरी, थानाध्यक्ष बथनाहा।
  2. पु०अ०नि० रविकान्त कुमार, तकनीकी शाखा।
  3. पु०अ०नि० कृष्णदेव खतईत, बथनाहा थाना ।
  4. परि०पु०अ०नि० कमलेश कुमार, अनु०कर्त्ता।
  5. परि०पु०अ०नि० शशिकान्त प्रसाद, बथनाहा थाना।
  6. बथनाहा थाना के रिजर्व गार्ड में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल।