Bihar News: बिहार सरकार में शामिल और कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) अपने बयान से पूरे बिहार में तहलका मचा दिया है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) के कैबिनेट ने फैसला लिया है कि एक एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस को ऐसे अपराधियों को गोली मारने का आदेश है जो अवैध राइफल, गोली लेकर चलते हैं।
ये भी पढ़ेः नीतीश का मास्टर स्ट्रोक..एक हेलिकॉप्टर शॉट और विरोधी चित!
मंत्री जी के मुताबिक ‘अब हर जिले में एक खास पुलिस (Police) जांच टीम यानी SIT बनाई जाएगी। इस फोर्स को को एसआईटी पुलिस बल कहेंगे। यह बाल अपराध रोकने में मदद करेगा।’ यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसके बाद मंत्री जी अचानक से कुछ ऐसा बोल गए, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। मंत्री जी ने कह दिया कि ‘जो भी अवैध बंदूक और कारतूस लेकर चलेगा, उसे सीधे गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं।’ मंत्री जी का दावा ऐसा था कि लोग भी एकबारगी भौंचक्के रह गए।
बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) बीजेपी कोटे से पहली बार मंत्री बने हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘इसलिए अब देह हाथ चमकाने वाले को रुपौली में नहीं घुसने देना है। अवैध बंदूक लेके चलने वाले को रुपौली में घुसने नहीं दिया जाएगा। रुपौली में अगर राज होगा तो गरीब का राज होगा। आप लोग किसी के चक्कर में मत पड़िएगा। रुपौली में एक ही नाम होगा नीतीश जी और मोदी जी का, और कलाधर मंडल जी का।’ वैसे हाल ही में रुपौली विधानसभा से ताल ठोकने की तैयारी कर रही बीमा भारती के बेटे राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर सुपारी किलिंग का आरोप है।
ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल..4 जिलों के 916 पुलिस कर्मचारी बदले
बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) का ये बयान अब किसी के गले नहीं उतर रहा है। दरअसल नीतीश सरकार की कैबिनेट ने ऐसा कोई फैसला ही नहीं लिया है। रही बात एसआईटी की तो जिले के पुलिस कप्तान यानि एसपी को ये अधिकार है कि वो किसी बड़े या फिर संगीन मामले में SIT का गठन खुद कर सकें। ऐसा किया भी जाता रहा है। लेकिन गोली मारने वाली SIT का नाम लोगों ने मंत्री जी के मुंह से ही पहली बार सुना। अब मंत्री जी के इस बयान पर हर तरफ चर्चा हो रही है।