Bihar News: अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार मंत्रिमंडल ने मंगलवार को “वायबिलिटी गैप फंडिंग” (VGF) देने की मंजूरी दी है, जिसके तहत पटना और गया हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रोत्साहित करने के लिए एयरलाइंस को वित्तीय सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में 36 हजार 7 सौ कि.मी. से अधिक ग्रामीण सड़कों का हुआ कायाकल्प

इस फैसले के तहत जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए उड़ान को बढ़ावा दिया जाएगा, जबकि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शारजाह, बैंकॉक, सिंगापुर और कोलंबो के लिए उड़ान संचालन को बढ़ाया जाएगा। यह जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को दी।
निर्णय के अनुसार, पटना–काठमांडू अंतरराष्ट्रीय उड़ान के राउंड ट्रिप पर अधिकतम 5 लाख रुपये VGF दिया जाएगा, जबकि गया–शारजाह, गया–बैंकॉक, गया–सिंगापुर और गया–कोलंबो के राउंड ट्रिप पर अधिकतम 10 लाख रुपये VGF दिया जाएगा। इन रूट्स पर केवल उन्हीं उड़ानों की अनुमति होगी जिनमें न्यूनतम 150 यात्रियों की क्षमता होगी।
एसीएस ने कहा कि एयरलाइंस ऑपरेटरों को उनका संचालन लाभकारी बनाने के लिए यह VGF दिया जा रहा है। सरकार ने सभी एयरलाइंस से अनुरोध किया है कि वे बिहार से इन अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर उड़ानें शुरू करें। यह उड़ानें सीधे दोनों शहरों के बीच होंगी। संचालन को और व्यवहार्य बनाने के लिए सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) को केवल एक प्रतिशत कर दिया है। बेहतर अंतरराष्ट्रीय हवाई कनेक्टिविटी से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि विदेशी पर्यटक आसानी से और अधिक संख्या में राज्य आ सकेंगे।
किसान सलाहकार का मानदेय बढ़ा
एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में, कैबिनेट ने कृषि विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी जिसके तहत “किसान सलाहकार” का मानदेय 13,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसके लिए 67.87 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
किसान सलाहकार– जो पंचायत स्तर पर कृषि विभाग की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं– को 1 अप्रैल, 2025 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। राज्य के 38 जिलों में कुल 8,463 किसान सलाहकार पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 7,047 वर्तमान में कार्यरत हैं।
वैशाली में फाइव स्टार होटल/रिसॉर्ट
कैबिनेट ने वैशाली जिले में पांच एकड़ जमीन पर पीपीपी मोड के तहत फाइव स्टार होटल/रिसॉर्ट के निर्माण को भी मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त, 2025 को लिए गए निर्णय में थोड़ा संशोधन किया गया है। पहले “10 एकड़ जमीन पर फाइव स्टार रिसॉर्ट” बनाने का निर्णय था, अब “पांच एकड़ जमीन पर फाइव स्टार होटल/रिसॉर्ट” बनाया जाएगा। यह होटल/रिसॉर्ट हाल ही में उद्घाटित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय–cum–स्मारक स्तूप, वैशाली में विकसित किया जाएगा।
पीडीएस डीलर का कमीशन बढ़ा
मंत्रिमंडल ने राज्य के पीडीएस डीलरों का कमीशन भी बढ़ाने का निर्णय लिया। डीलरों का कमीशन 47 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है। अब उन्हें प्रति क्विंटल 258.40 रुपये कमीशन मिलेगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज सहित कुल 26 निर्णय लिए गए।