Bihar

Bihar: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने इस विभाग में निकाली 1249 पदों पर भर्ती

बिहार
Spread the love

Bihar: बिहार में नौकरी का शानदार मौका, इस विभाग में निकली 1249 पदों पर भर्ती

Bihar News: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं को नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दे दी है। बिहार की नीतीश सरकार ने युवाओं के लिए नई भर्ती का ऐलान कर दिया है। नीतीश सरकार (Nitish Government) ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) में खाली पड़ें 1249 पदों पर भर्ती निकालने का फैसला किया है। इसके लिए विभाग के मंत्री संजय सरावगी (Sanjay Saraogi) ने भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए विभाग के सचिव जय सिंह को सख्त निर्देश दिया हैं। आपको बता दें कि विभाग में अभी 11262 कर्मी कार्यरत हैं, और नई बहाली के बाद यह संख्या बढ़कर 12511 पहुंच जाएगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही भूमि सर्वेक्षण (Land Surveying) के कार्य में और तेजी आएगी, जिससे राज्य के विकास में सहायता मिलेगी।
ये भी पढे़ंः Bihar में शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना से 14 साल में दो करोड़ छात्राओं को मिला लाभ

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस विभाग में निकलेगी भर्ती

आपको बता दें कि बिहार (Bihar) में होने वाली नई भर्ती में विभिन्न शिविर प्रभारी, लिपिक, कानूनगो और अमीन के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी। पिछली भर्ती में साल 2024 के जुलाई में 9888 सर्वे कर्मियों का चयन हुआ था, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने पदों पर योगदान नहीं दिया था, जिस वजह से इन 1249 पदों को फिर से भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जो नई बहाली होगी उनमें शिविर प्रभारी के 49, कानूनगो के 58, लिपिक के 89 और सबसे अधिक अमीन के 1053 पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार के बिजली क्षेत्र सुधार की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि

भूमि सर्वे का काम 2026 तक होना है पूरा

बिहार (Bihar) की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने जमीन सर्वे का कार्य प्राथमिकता में रखा है और इसे दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य भी तय किया गया है। यह कार्य 2 चरणों में किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण में 20 जिलों के 89 अंचल शामिल हैं, और दूसरे चरण में प्रदेश के बाकी 445 अंचलों में सर्वेक्षण और बंदोबस्त का काम जारी है। यह कदम न केवल रोजगार के मौके पैदा कर रहा है, बल्कि राज्य के भूमि रिकॉर्ड को भी व्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।