Bihar

Bihar: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (समस्तीपुर) लूट कांड में काराधीन अपराधी कर्मवीर कुमार के घर से बैंक से लूटे गए सोना का आभूषण बरामद

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं समस्तीपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में समस्तीपुर जिला के नगर थानान्तर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुए लूट कांड में वांछित एवं दो लाख रूपये का ईनामी अन्तर्राज्यीय अपराधी करमवीर उर्फ धर्मवीर उर्फ देशमुख पे० बीरबहादुर सिंह सा० खिलवत थाना बिदुपुर जिला-वैशाली को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें: Patna: जे.डी. वीमेंस कॉलेज में पर्यावरण सरंक्षण के रूप में मना राखी उत्सव

आज दिनांक 09.08.2025 को पुलिस रिमांड में लेकर उक्त अपराधी से पूछताछ के क्रम में बतायेनुसार उसके घर के अंदर जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए बैंक से लूटे गए सोना के आभूषण को बरामद किया गया, जो निम्न प्रकार है:-

  1. सोना का कंगन – 04 पीस
  2. सोना का चुड़ी-06 पीस
  3. सोना का अंगुठी-08 पीस
  4. सोना का मांगटिका-03 पीस
  5. सोना का हार-01 पीस
  6. सोना का चेन-03 पीस
  7. सोना का कान का झुमका -08 पीस
  8. सोना का कान की बाली-04 पीस (02 छोटा, 02 बड़ा)
  9. सोना का नथ लड़ी मुक्त-02 पीस
  10. सोना का काला एवं पीला मोती से गुथा हुआ मंगल सुत्र -01 पीस
  11. सोना का चेन लगा हुआ मंगल सुत्र 01 पीस
  12. सोना का चेन लड़ी-01 पीस
  13. सोना का कान का टौप -06 पीस

ये भी पढ़ें: Bihar: रक्षाबंधन पर तेजस्वी यादव का चुनावी वादा, महिलाओं को मिलेगा 70 हजार करोड़ का ‘शगुन’

कुल वजून-264.770 ग्राम

  1. मोबाइल-01

उल्लेखनीय है कि उक्त लूट के दौरान अपराधकर्मियों के द्वारा कुल 08 किलो सोना के आभूषण की लूट की गई थी, जिसमें अब तक 03 किलो से अधिक सोना की बरामदगी की जा चुकी है।