Bihar

Bihar: भूमिहीनों को वास देने में लापरवाही बरतने और बैठक में गलत सूचना देने वाले CO और RO सस्पेंड

बिहार
Spread the love

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी (Sanjay Saraogi) की अध्यक्षता में आठ मई को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय अपर समाहर्त्ताओं/भूमि सुधार उप समाहर्त्ताओं/ अंचल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक (Review Meeting) में अभियान बसेरा-2 की समीक्षा के क्रम में गलत जानकारी देने पर बगहा – दो अंचल के अंचल अधिकारी एवं जगदीशपुर अंचल के राजस्व अधिकारी को निलंबित किया गया है। अभियान बसेरा-2 की समीक्षा के क्रम में बगहा 2 अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 1912 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 1709 को अयोग्य घोषित किये जाने के संबंध में निखिल, अंचल अधिकारी, बगहा-02, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन के आधार पर अधिकांशतः को अयोग्य घोषित किया गया है। उनके द्वारा राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन को सत्यापित किया जाना चाहिए था, जो उनके द्वारा नहीं किया गया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Patna News: मोक्ष की धरती गया में पहली बार खेलों का समर
कतिपय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदनों पर भी यह अंकित कर अयोग्य घोषित किया गया है कि आवेदक सुयोग्य श्रेणी के नहीं है, जो परस्पर विरोधाभासी है। निखिल द्वारा इस संबंध में किसी तरह की जांच न कर केवल कर्मचारी के प्रतिवेदन के आधार पर अयोग्य घोषित किया गया है।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निखिल द्वारा अभियान बसेरा जैसे राज्य सरकार की अतिमहत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजना के प्रति उदासीनता, शिथिलता एवं लापरवाही बरती गई है तथा गलत एवं भ्रामक सूचना से विभाग को दिगभ्रमित करने का प्रयास किया गया है।
निखिल, अंचल अधिकारी, बगहा-02. पश्चिम चम्पारण को शिथिलता एवं लापरवाही भ्रामक निखिल को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं भागलपुर (Bhagalpur) के जगदीशपुर अंचल अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 764 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 689 को अयोग्य घोषित किये जाने के संबंध में नागेन्द्र कुमार, राजस्व अधिकारी, अंचल कार्यालय, जगदीशपुर, भागलपुर द्वारा बताया गया कि अधिकांशतः अयोग्य घोषित किये गये मामले नगर क्षेत्र से संबधित हैं, जबकि विभागीय पोर्टल के अनुसार उपरोक्त मामले ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित पाये गये हैं।

ये भी पढे़ंः Patna News: उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य की 100 से अधिक नर्स, ANM और CHO सम्मानित
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुमार द्वारा भी अभियान बसेरा-2.0 में शिथिलता एवं लापरवाही बरती गई है तथा गलत एवं भ्रामक सूचना से विभाग को दिगभ्रमित करने का प्रयास किया गया है। यह समाज के वंचित वर्ग के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाता है। नागेन्द्र कुमार राजस्व अधिकारी, अंचल कार्यालय, जगदीशपुर, भागलपुर को भी निलंबित कर दिया गया है।
मंत्री संजय सरावगी द्वारा कहा गया कि समाज के वंचित वर्गों के प्रति उदासीनता के लिए कठोरतम दण्ड दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अयोग्य ठहराए गए लाभान्वितों की जांच वरीय पदाधिकारियों से शीघ्र करायें और उन्हें शीघ्रताशीघ्र आवास भूमि आवंटित करें।