Bihar

Bihar: CM नीतीश ने पूर्व मंत्री श्याम रजक की धर्मपत्नी अलका रजक के श्राद्धकर्म में दी श्रद्धांजलि

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जगदेव पथ के आरा गार्डेन स्थित आवास जाकर पूर्व मंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की धर्मपत्नी स्व० अलका रजक के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व० अलका रजक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

ये भी पढ़ें: Bihar News: मेघ मल्हार उत्सव 2025 : कथक, राजस्थानी और बिहार की लोकधुनों ने बांधा समां

इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद नीरज कुमार, विधायक अनिल कुमार, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाष्ठा, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व सांसद चन्द्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: Bihar News: सौ की आबादी वाले ग्रामीण टोलों के विकास को मिली पक्की सड़कों की रफ़्तार