Bihar के सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है।
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत 4500 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार का एक नया अवसर मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Bihar: CM Nitish ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) का मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना, नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। इस भर्ती के जरिए राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा और लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
आपको बता दें कि इस बार की भर्ती में कुल 4500 पदों के लिए आवेदन (Application) आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 797 पद आरक्षित श्रेणियों के लिए रखे गए हैं, जिससे विभिन्न वर्गों के युवाओं को बराबरी का अवसर मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
- ईडब्ल्यूएस के लिए 45 पद
- अनुसूचित जाति के लिए 1243 पद
- अनुसूचित जनजाति के लिए 55 पद
- ईबीसी के लिए 1170 पद
- पिछड़े वर्ग के लिए 640 पद
- महिला पिछड़े वर्ग के लिए 168 पद
ये भी पढ़ेः Chhath Puja 2024: छठ पर्व पर नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य, सीएम आवास पर हुआ कार्यक्रम
21 नवंबर तक कर सकते है आवेदन
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से बिहार सरकार युवाओं को एक सुनहरा अवसर दे रही है, जिससे वे अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।