Bihar News: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित कुल-23 (तेईस) अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं जिसमें से टॉप 10 में कुल-2 (दो) अभ्यर्थी क्रमशः क्रांतिकारी (मेघा क्रमांक-6) तथा नीरज कुमार (मेघा क्रमांक-10) शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः CM Nitish ने जिला अतिथि गृह और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन का किया निरीक्षण
अंतिम रूप से सफलता प्राप्त किये इन 23 अभ्यर्थियों को 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्णोपरांत मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत पचास-पचास हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी थी। सफल अभ्यर्थियों में से कुल 14 अभ्यर्थी राजस्व सेवा, 03 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, 02 जिला नियोजन पदाधिकारी, 01 पुलिस उपाधीक्षक, 01 उप निर्वाचन पदाधिकारी, 01 आपूर्ति निरीक्षक तथा 01 प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।
ज्ञात हो कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 से संचालित मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के राज्य के स्थायी निवासी अभ्यर्थी को संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा तथा बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु क्रमशः एक लाख रू0 तथा पचास हजार रू0 प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने का पूर्व से प्रावधान है।
इस योजना को विस्तारित करते हुये वर्ष 2024 से कई अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं को भी शामिल किया गया है, जिसकी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण किये जाने के पश्चात् अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ेः Bihar News: BPL परिवारों को बिजली के लिए सब्सिडी दे रही नीतीश सरकार
उक्त सभी चयनित अभ्यर्थियों की सफलता पर माननीय मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरि सहनी एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।