Bihar

Bihar: नौबतपुर के फरीदपुर गांव में आयोजित हुआ कैंप व आउटरीच कार्यक्रम

बिहार
Spread the love

Bihar News: नौबतपुर स्थित फरीदपुर गांव में राजस्व संग्रहण व विद्युत विपत्र में सुधार हेतु शिविर का आयोजन करने के साथ-साथ उपभोक्ता में स्मार्ट प्रीपेड मीटर, कृषि कनेक्शन, पीएम सूर्य योजना के तहत सौर ऊर्जा प्लांट के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में गांव वालों की विद्युत संबंधित समस्याओं का निवारण किया गया। साथ ही साइबर अपराधियों की पहचान कर उनसे सावधान रहने के भी तरीके बताए गए।
ये भी पढ़ेः Patna: CM नीतीश ने 59,028 विशिष्ट शिक्षिकों को सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण करने पर प्रदान किया नियुक्ति पत्र
कैंप में बड़ी संख्या में गांव वालों ने शिरकत किया। कई ग्रामीणों की समस्याओं तत्काल समाधान कर दिया गया, जबकि कुछ ग्रामीण की समस्याओं को दर्ज कर उनके समाधान के लिए आगे प्रेषित किया गया। ग्रामीणों की सबसे अधिक संख्या मीटर रिप्लेसमेंट को लेकर थी। ग्रामीण पीएम सूर्य योजना के तहत सोलर प्लांट के इंस्टॉलेशन में भी गहरी अभिरुचि दिखा रहे थे। उन्हें पीएम सूर्य योजना के तहत सोलर प्लांट इंस्टालेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

कुछ ग्रामीणों ने नए कनेक्शन के लिए भी आवेदन किया। जो ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के तरीकों को स्टेप बाई स्टेप बताया गया। मुख्यमंत्री कृषि संबंध योजना के संबंध में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीण कृषि कनेक्शन लेने की दिशा में भी गहरी दिलचस्पी दिखा रहे थे।

इस दौरान राजस्व संग्रहण का भी काम किया गया। घर घर जाकर का उपभोक्ताओं से बकाये बिल की वसूली की गई। शिविर और आउटरीच अभियान के दौरान मुख्य रूप से विद्युत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण, सहायक विद्युत अभियंता नौबतपुर, सहायक विद्युत अभियंता पटना ग्रामीण, कनीय विद्युत अभियंता, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक नौबतपुर आदि उपस्थित थे।