बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाईटी पंचम तल, बिस्कोमान भवन, पश्चिमी गाँधी मैदान, पटना
Bihar News: Yuktdhara पोर्टल आधारित GIS योजना निर्माण हेतु BRDS द्वारा कार्यशाला का आयोजन बिहार ग्रामीण विकास सोसाइटी (BRDS) द्वारा Yuktdhara Geospatial Planning Portal के उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन BRDS कार्यालय, पटना में किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य GIS आधारित ग्राम पंचायत योजना (GP Planning) के क्रियान्वयन हेतु Yuktdhara पोर्टल के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना था, जिससे योजनाओं की सटीक प्रविष्टि एवं सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Raipur: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशंस की ऐतिहासिक सफलता पर अधिकारियों से भेंट कर उन्हें बधाई दी

इस अवसर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत रोजगार सेवकों को तकनीकी दक्षता एवं आवश्यक ज्ञान प्रदान करने पर विशेष बल दिया गया। मनरेगा आयुक्त, अभिलाषा कुमारी शर्मा, भा.प्र.से. (IAS) ने कहा कि Yuktdhara पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायतों में योजनाओं के नियोजन और क्रियान्वयन की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, वैज्ञानिक एवं प्रभावशाली हो सकेगी।
इस कार्यशाला में अरवल, जहानाबाद, शिवहर, पटना एवं कटिहार जिलों से आए पंचायत स्तरीय कर्मियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को Yuktdhara पोर्टल की कार्यप्रणाली, भू-स्थानिक डेटा के उपयोग, योजना निर्माण की प्रक्रिया तथा योजनाओं की डिजिटल एंट्री के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh: CM साय ने छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास के पदभार ग्रहण समारोह में हुए शामिल

कार्यशाला के प्रमुख बिंदुः
GIS आधारित ग्राम पंचायत योजना (GP Planning) के क्रियान्वयन हेतु Yuktdhara पोर्टल का प्रभावी उपयोग।
मनरेगा योजना के सफल संचालन हेतु पंचायत रोजगार सेवकों को तकनीकी प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन।
योजनाओं की डिजिटल एंट्री और भू-स्थानिक डेटा के माध्यम से योजना निर्धारण को बढ़ावा देना।
यह कार्यशाला BRDS द्वारा राज्य में तकनीकी नवाचारों के माध्यम से ग्रामीण विकास योजनाओं को अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं परिणामोन्मुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई है।
(अभिलाषा कुमारी शर्मा, भा.प्र.से.) आयुक्त, मनरेगा-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी

