Bihar News: 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में उत्तराखंड के बीच बिहार ने एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की। लॉन बॉल की महिला ट्रिपल स्पर्धा में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। यह जीत बिहार के लिए विशेष मायने रखती है, क्योंकि राज्य के विभाजन के बाद से 25 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद बिहार ने नेशनल गेम्स में पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है।
ये भी पढ़ेः Bihar: CM नीतीश ने कृषि विभाग के तहत 1007 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया
बिहार की महिला टीम ने लॉन बॉल के इस फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 15-14 से हराया। इस दिल थामने वाले मैच में एक समय बिहार की टीम 1-11 से पिछड़ रही थी, लेकिन बिहार की खिलाड़ी खुशबू कुमारी, निकहत ख़ातून और पायल प्रीति ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 11-11 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद एक-एक अंक की कांटे की टक्कर में बिहार ने फाइनल को अपने नाम कर लिया।
इस ऐतिहासिक मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य डॉ. संजय सिन्हा, डॉ. अरुण ओझा, डॉ. पंकज ज्योति, पदाधिकारी संजय कुमार, परिमल, पर्यवेक्षक डॉ. करुणेश, राणा प्रताप, कंटिजेंट असिस्टेंट मो. हारून, सुधांशु और बिहार टीम के सभी खिलाड़ी, प्रशिक्षक और मैनेजर मौजूद थे।
चंदन ने जीता रजत पदक
लॉन बॉल की एकल पुरुष स्पर्धा में बिहार के चंदन कुमार ने भी अपनी शानदार क्षमता का परिचय दिया। उन्होंने फाइनल में झारखंड के सुनील से बेहद नजदीकी मुकाबले में हार का सामना किया, लेकिन फिर भी वे रजत पदक हासिल करने में सफल रहे।
ये भी पढ़ेः Patna News: कुंडघाट जलाशय योजना का 91 प्रतिशत कार्य पूर्ण
मॉर्डन पेंटाथलन
हल्द्वानी में आयोजित लेजर रन पुरुष स्पर्धा में बिहार की तीन सदस्यीय टीम – प्रिंस1, प्रिंस 2 और अंकित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

