Bihar

Bihar: अटलजी ने मुझे CM बनाया, 2 बार गलती हुई, चुनावी सभा में CM Nitish ने ऐसा क्यों कहा?

बिहार
Spread the love

Bihar के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को प्रदेश में 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार अभियान में उतरे।

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार को प्रदेश में 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-Elections) के प्रचार अभियान में उतरे। जहां उन्होंने ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के साथ अपने संबंधों को याद किया और साथ ही बड़ा खुलासा भी किया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दिवंगत बीजेपी पार्टी (BJP Party) के दिग्गज नेता अटलजी ने दशकों पहले उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Rajgir: वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि बिहार के आरा में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश (CM Nitish) ने कहा, ‘मैं दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में मंत्री था। वह मुझे बहुत पसंद करते थे। उन्होंने ही मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। मुझसे कुछ गलतियां हुईं लेकिन अब हम साथ काम करेंगे।’

Pic Social Media

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि दो बार वो गलत लोगों के साथ चले गए, लेकिन जब पता चला कि वे गड़बड़ करते हैं तो वापस बीजेपी के साथ आ गए। उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि वे अब दोबारा कभी एनडीए छोड़कर नहीं जाएंगे और दाएं-बाएं नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ेः Bihar News: लख़ीसराय में बाल फ़िल्म महोत्सव आयोजन

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा, ‘हमने हिंदुओं, मुसलमानों, ऊंची जाति, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और महादलितों के लिए काम किया। हमने मुस्लिम समुदाय के लिए भी बहुत काम किया। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई और शिक्षकों को भी सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बराबर वेतन दिया गया। वे (विपक्ष) वोट लेते रहे और कभी कुछ नहीं किया।’