Bihar

Bihar: संविदा पर सहायक अभियंता के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू

बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने सहायक अभियंता (असैनिक) के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर अस्थायी नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 231 पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Patna Book Fair: CM नीतीश ने राजस्व विभाग के स्टॉल पर देखी कैथी लिपि की पुस्तिका

Pic Social Media

रिक्त पदों की श्रेणियां और आरक्षण

यह पद विभिन्न श्रेणियों के तहत आरक्षित हैं, जिसमें अनुसूचित जाति (37 पद), अनुसूचित जनजाति (02 पद), अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (42 पद), पिछड़ा वर्ग (28 पद), पिछड़ा वर्ग की महिला (07 पद), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (23 पद), और गैर आरक्षित वर्ग (92 पद) शामिल हैं। महिलाओं के लिए 35: क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान रखा गया है।

मासिक वेतन

नियुक्ति पर प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 80 हजार रुपये का मानदेय मिलेगा, जिसे समय-समय पर संशोधित किया जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यताएं

उम्मीदवार के पास किसी भारतीय विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या किसी भारतीय अभियंत्रण महाविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

उम्र सीमा

आवेदनकर्ता की उम्र 01 जनवरी 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम आयु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण कोटे के अनुसार होनी चाहिए।

नियुक्ति अवधि

यह संविदा आधारित नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी, जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियमित नियुक्ति की अनुशंसा के बाद समाप्त हो सकती है।

ये भी पढ़ेः Bihar News: बांका जिले की दो सड़कों का किया जाएगा नवीनीकरण: विजय सिन्हा

चयन प्रक्रिया

चयन GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2024 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.rwdbih.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।