Punjab पुलिस की बड़ी कामयाबी..लॉरेंस से जुड़ा गैंगस्टर विक्रमजीत गिरफ्तार

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब से खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोहाली से गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह (Gangster Vikramjeet Singh) उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब में लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) की एक्टिविटी ऑपरेट करने वाले चेहरों में शामिल विक्की पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान (Rajasthan) में कुल 20 केस दर्ज हैं। इनमें मर्डर के साथ ही हत्या प्रयास और UAPA जैसे संगीन मामले शामिल हैं। बता दें कि विक्रमजीत राजस्थान के श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) में हुए मशहूर जॉर्डन हत्याकांड में वांटेड था।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब में बड़े पैमाने पर जेल अधिकारियों का ट्रांसफर..लिस्ट देख लीजिए

Pic Social Media

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की की गिरफ्तारी की सूचना दी। विक्रमजीत सिंह फिरोजपुर जिले के सतिएवाला गांव का निवासी है। उसके पास से .30 कैलीबर की चाइनीज पिस्टल के साथ 8 कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने विक्रमजीत की टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्रमजीत ने मोहाली के सेक्टर- 91 के एक अपार्टमेंट में पनाह ले रखी है। इसके बाद रेड मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

विक्रमजीत सिंह कनाडा में बैठे गैंगस्टर लॉरेस के साथी गोल्डी बराड़ के इशारे पर काम करता था। गोल्डी बराड़ ने उसे पंजाब में अपने विरोधी बम्बीहा गैंग के लोगों को मारने का जिम्मा दे रखा था। विक्रमजीत के संबंध पाकिस्तान में बैठे ड्रग स्मगलरों से भी हैं। खूंखार क्रिमिनल्स की कैटेगरी में शामिल विक्की वर्ष 2018 में राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुए एक एनकाउंटर में भी शूटर के तौर पर शामिल था।

श्रीगंगानगर के जिम में की जॉर्डन की हत्या

पकड़े गए गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की ने साल 2018 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर श्रीगंगानगर में विनोद चौधरी उर्फ जॉर्डन नामक हिस्ट्रीशीटर का मडर्र कर दिया था। इन लोगों ने जॉर्डन को सुबह साढ़े 5 बजे उस समय गोलियां मारी जब वह श्रीगंगानगर के एक जिम में वर्क आउट करने गया था। उस हत्याकांड में विक्की के साथ मौजूद उसके 2 साथियों में से एक गैंगस्टर अंकित भादू था। हत्याकांड के समय जॉर्डन जिम में अकेला ही वर्कआउट कर रहा था।

मोहाली में हो चुका अंकित भादू का एनकाउंटर

श्रीगंगानगर के बेहद चर्चित जॉर्डन हत्याकांड के बाद से ही राजस्थान पुलिस गैंगस्टर अंकित भादू को खोजने में लगी थी। साल 2019 में अंकित भादू मोहाली के जीरकपुर इलाके में छिपा हुआ था जब राजस्थान पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर उसका एनकाउंटर किया। 25 साल के अंकित भादू पर तकरीबन 22 मुकदमे दर्ज थे।