Zee ग्रुप में बड़ी हलचल..3 बड़े चेहरे ग्रुप से जुड़े

TV
Spread the love

देश के सबसे पुराने मीडिया ग्रुप में शुमार ज़ी ग्रुप(Zee Group) से बड़ी ख़बर सामने आई है। ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) ने तीन नए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स वेंकट रमण मूर्ति पिनिसेट्टी, शिशिर बाबूभाई देसाई और उत्तम प्रकाश अग्रवाल को नियुक्त किया है। ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (BSE) को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि ये तीनों कंपनी के इंडिपेंटेंड डायरेक्टर्स की कैटगरी में एडिशनल डायरेक्टर्स के रूप में तीन साल के लिए कार्यभार संभालेंगे। इस पद पर तीनों की नियुक्ति 17 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी।

वेंकट रमण मूर्ति पिनिसेट्टी एक वकील, एक लेखक और ह्यूमन रिसोर्स और ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट (ओडी) डोमेन में एकेडमिक प्रैक्टिसनर हैं। वह इकोनॉमिक लॉ प्रैक्टिस (ELP) में एम्पलॉयमेंट एंड लॉ प्रैक्टिस के प्रमुख हैं। उनका तीन दशक से अधिक का कॉरपोरेट करियर है और वह इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) से इसके एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट व वैश्विक प्रमुख मानव संसाधन (CHRO) के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं।

उत्तम प्रकाश अग्रवाल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिनके पास टैक्सेशन, फाइनेंस एंड रीस्ट्रचिंग में तीन दशक से अधिक का अनुभव है। वहीं, शिशिर बाबूभाई देसाई को 44 साल का अनुभव है। वह एक सॉलिसिटर हैं और बॉम्बे इनकॉर्पोरेटेड लॉ सोसाइटी में नामांकित हैं। वह इंग्लैंड एंड वेल्स के सुप्रीम कोर्ट के सॉलिसिटर (नॉन-प्रैक्टिसिंग) भी रहे हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के सदस्य हैं।