Big disclosure about Rohit Sharma's second wife

रोहित शर्मा की दूसरी पत्नी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, रितिका ने इन्हें बताया अपना ‘सौतन’

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने बड़ा खुलासा किया है। हिटमैन रोहित की पत्नी ने बताया कि वो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को उनकी वर्क वाइफ मानती है।

ये भी पढ़ेः BCCI Prize Money: ये खिलाड़ी बिना मैच खेले बनेंगे करोड़पति

Pic Social Media

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। जिसमें भारतीय कप्तान ने उन्हें सलाम किया है। रोहित ने इस पोस्ट में खुलासा किया कि उनकी पत्नी रितिका द्रविड़ को उनकी वर्क वाइफ मानती हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लिखा, ” डियर राहुल भाई, मैं इस पर अपनी भावनाओं को ठीक से व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगा, इसलिए यह एक मेरा प्रयास है। बचपन से ही मैं भी अरबों लोगों की तरह आपको अपना आदर्श मानता आया हूं, लेकिन मैं इतना भाग्यशाली था कि मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला।”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “आप इस खेल के एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन आपने अपनी सारी उपलब्धियां और सम्मान को एक तरफ रखा और कोच बनकर हमारे पास आए। इस स्तर पर आए कि हम सभी को आपसे कुछ भी कहने में सहजता महसूस हुई। आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के लिए प्यार आपकी देन है।”

रोहित शर्मा ने कहा, “मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजो कर रखूंगा। मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ कहती हैं और मैं भी आपको ऐसा कहकर पुकारता हूं। आपके शस्त्रागार में इसी एक चीज (वर्ल्ड) की कमी थी और मैं बहुत खुश हूं कि हम इसे एक साथ हासिल कर पाए। राहुल भाई, आपको अपना कोच और अपना दोस्त कह पाना मेरे लिए एक परम सौभाग्य की बात है।”

ये भी पढ़ेः 52 साल के हुए क्रिकेट के सबसे बडे ‘दादा’, इस अंदाज में दिग्गजों ने दी बधाई

Pic Social Media

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोच रहते टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वनडे विश्व कप 2023 में बिना कोई मैच गवाए फाइनल तक पहुंची पर ऑस्ट्रेलिया से हार गई।लेकिन इसके कुछ ही महीने बाद टीम इंडिया रोहित की ही कप्तानी और राहुल द्रविड़ के कोचिंग में टी20 विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया। राहुल द्रविड़ का ये कोच रहते आखिरी मैच था जहां रोहित और उनकी टीम ने ट्रॉफी जीतकर बेहतरीन विदाई दी।

वैसे ऐसी खबरें हैं कि राहुल द्रविड़ अब आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। ये दिग्गज कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटॉर बन सकता है। केकेआर के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं और उनकी जगह राहुल द्रविड़ ले सकते हैं।