Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हाईकोर्ट (High Court) ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें जेल से सरकार न चलाने की बात कही गई थी। सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) जेल में रहकर भी दिल्ली की सरकार चलाते रहेंगे। मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि याचिका दाखिल करने वाले व्यक्ति से कोर्ट ने पूछा कि आप दिखाएं किस कानून में लिखा है कि हिरासत में रह रहा व्यक्ति सरकार नहीं चला सकता है। कोर्ट के बार-बार पूछने के बाद भी याचिकाकर्ता वह कानून को न दिखा पाए, ना ही कुछ बता पाए, जिसके चलते कोर्ट ने उस अर्जी को खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल को पंजाब सरकार का साथ..मंत्री-MLA भी मुहिम में शामिल
विधायकों को तोड़ने की साजिश
दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारवार्ता में बताया कि दिल्ली से पंजाब तक हमारे विधायकों को तोड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्हें धमकी भी दी जा रही है, क्योंकि बीजेपी को पता है कि वह दिल्ली और पंजाब (Punjab) में चुनाव लड़कर हमें नहीं हरा सकते हैं। आप सांसद संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि हमारी सरकार गिराने का प्रयास किया जा रहा है। अक्तूबर, 2023 में सीएम के पास ईडी का समन आया था। तभी उन्होंने कहा था कि इनका मकसद जांच नहीं, मुझे जेल भेजना है।
ये भी पढ़ेंः Punjab से अच्छी ख़बर..CM भगवंत मान के घर आई लक्ष्मी
कोर्ट में सीएम केजरीवाल ने पूछे ये सवाल
कोर्ट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने बयान देने से पहले स्पेशल जज (PC ACT) कावेरी बावेजा से इसकी इजाजत ली। केजरीवाल ने अदालत में कहा कि साल 2022 के अगस्त में सीबीआई का केस दर्ज हुआ था। ईडी करीब 25 हजार पन्ने दायर कर चुकी है। बहुत सारे गवाहों को ला चुकी है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के तत्कालीन सचिव सी. अरविंद के बयान पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि मेरे घर पर कई मंत्री आते हैं, दस्तावेज देते हैं। क्या आपका(सी. अरविंद का) बयान एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए काफी है? बयानों पर बयान दर्ज होते रहे जब तक उन्होंने (लोकसभा सांसद एम.एस. रेड्डी) मेरे खिलाफ बयान नहीं दे दिया। इसका मतलब ईडी का इरादा मुझे सिर्फ फंसाना था। सीएम केजरीवाल ने एम. एस. रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा के बयानों का चर्चा करते हुए यह दावा किया। केजरीवाल ने कहा कि उनके(राघव मगुंटा के) छह बयान हैं, जिसमें वो मेरा नाम नहीं ले रहे हैं। उनके पिता जब बयान देते हैं और उसके बाद मगुंटा अपना बयान बदलते हुए मेरा नाम लेते हैं, उस बयान को कोर्ट के सामने रखा जाता है। इसके बाद उन्हें जमानत मिल जाती है। ईडी वो छह बयान अदालत में नहीं रखती, जिनमें मेरा नाम नहीं है।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ये जो 100 करोड़ की बात कर रहे हैं, वो असल में कहीं हैं ही नहीं। असली शराब घोटाला शुरू होता है ईडी की जांच के बाद से। ईडी का दो मकसद हैं। पहला, आम आदमी पार्टी को कुचलना और दूसरा, उसके बारे में जनता के बीच भ्रमकता फैलाना। सरथ रेड्डी ने 55 करोड़ रुपये बीजेपी को चंदे के रूप में दिए। मेरे पास इसके सबूत है कि ये रैकेट चल रहा है। इलेक्टोरल बॉन्ड के खुलासे से पैसों का लेनदेन स्थापित हो रहा है।