कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज(Supertech Ecovillage) से आ रही है। जहां रजिस्ट्री, पजेशन, बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की वजह से फ्लैट खरीदारों ने हल्लाबोल दिया।
ये भी पढ़ें: Noida-एक्सटेंशन में 1 लाख फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ
सुपरटेक इकोविलेज के सैंकड़ों फ्लैट खरीदार दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंच गए। इसमें ज्यादातर लोग इकोविलेज-2 और इकोविलेज-3 के थे। हर रविवार को सैकड़ों की संख्या में फ्लैट बायर्स एक मूर्ति पर प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अब वो दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के फ्लैट बायर्स भी जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: Noida: 5 लाख लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने वाली ख़बर
फ्लैट खरीदारों का आरोप है कि 2019 में उन्हें घर मिलना था और शिफ्ट हो जाना था. लेकिन साल 2023 आ जाने के बाद भी घर नहीं मिला. बैंक से लोन लेकर घर खरीदा था, कई तरह की स्कीम हमें दी गई थी, उस स्कीम में घर लेकर हम फंस गए. बैंक में हमारा लोन का ईएमआई नहीं जा रहा, जिससे हमारा सिबिल खराब हो रहा है।