Noida-ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेनो (Noida-Greno) के बीच 100 ई-बसें चलाने की तैयारी कर लिया है। ई-बसें चलाने के लिए एक सप्ताह से दस दिन के अंदर आरएफपी (Request for proposal) जारी कर दिया जाएगा। प्राधिकरण की सलाहकार कंपनी ने इसको बनाना शुरू कर दिया है। अगले दो-तीन महीने में बसें चलने भी लगेंगी। यहां मिनी बसें चलाई जाएंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के 5 लाख लोगों की ज़िंदगी पर संकट..लोग परेशान

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR को जाम से मुक्ति दिलाने वाले 7 बड़े फ़ैसले पढ़ लीजिए
ये बसें प्रधानमंत्री ई-बस योजना (Pradhan Mantri E-Bus Scheme) के अन्तर्गत चलाई जाएंगी। अभी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोई सिटी बस नहीं चलती हैं। यहां रोडवेज की बसें कुछ रूट पर चलती हैं। मार्च 2020 तक नोएडा-ग्रेनो के बीच नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की तरफ से 50 एसी बसें चलाई जा रही थीं, जो अब बंद हो चुकी हैं। अब यहां इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। इन बसों को चलाने के लिए सेक्टर-90 में डिपो बनाया जाएगा। पहले यहां पर एनएमआरसी का डिपो था। ये बसें सेक्टर-82 स्थित सिटी बस टर्मिनल से चलाई जाएंगी। ये बसें पीपीपी मॉडल पर चलाई जाएंगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत देश के 169 शहरों में 10 हजार बसें चलाने की तैयारी है, जिनमें नोएडा भी शामिल है। ई-बसों के हिसाब से 69 जगह ईवी चार्जर स्थापित किए जा चुके हैं, जिसमें से 32 चार्जर काम कर रहे हैं। इन जगह एक साथ 84 वाहनों का चार्ज करने की क्षमता है। लेकिन, बसों के डिपो और बस टर्मिनल, दोनों जगह चार्जिंग स्टेशन की भी सुविधा दी जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल के वरिष्ठ प्रबंधक ए.एस शर्मा ने बताया कि ई-बसें चलाने के लिए आरएफपी तैयार कर अगले 10-15 दिन में जारी कर दी जाएगी। ई-बस का संचालन सुबह पांच से रात 11 बजे तक होगा।
पीपीपी मॉडल पर संचालन होगा
ट्रैफिक सेल के वरिष्ठ प्रबंधक एएस शर्मा का कहना है कि ई-बसें पीपीपी मॉडल पर प्राइवेट ऑपरेटर चलाएगा. ऑपरेटर खुद अपनी रकम से बसें खरीदेगा। इन बसों के संचालन पर आने वाले खर्चें में कुछ हिस्सा प्रति किलोमीटर के हिसाब से सरकार देगी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi