GST News: GST को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। कारोबारी साल 2025 में जीएसटी दरों को तर्कसंगत (Rate Rationlisation) बनाना जीएसटी काउंसिल (GST Council) की प्राथमिकता होगी।
ये भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन में PM मोदी का क्रेज..जेलेंस्की-पुतिन बोले चुनाव बाद आईए हमारे देश
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के बाद होने वाली जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में जीएसटी के अगले चरण में, 3-स्लैब स्ट्रक्चर पर जाने को लेकर चर्चा शुरू करेगी। जीएसटी स्लैब (GST Slab) में बदलाव टैक्स घटना को ध्यान में रखते हुए लिये जाने की संभावना है।
माना जा रहा है कि 28 फीसदी जीएसटी स्लैब में जो प्रोडक्ट्स हैं, वे लिस्ट में शामिल रहेंगे। तो वहीं 5 फीसदी, 12 फीसदी और 18 फीसदी स्लैब में आइटम में बदलाव हो सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Punjab के 20 से ज्यादा स्कूलों की मान्यता रद्द..जानिए क्या है पूरा मामला?
इसके साथ ही इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर में सुधार भी जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में चर्चा का एक अहम हिस्सा होगा। सरकार को कारोबारी साल 2025 में औसत मासिक जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1.8 लाख करोड़ होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि दरों को तर्कसंगत बनाने पर GoM की बैठक आम चुनाव के बाद होनी है। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक (GST Council Meeting) नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद ही होगी।