अगर आप दिल्ली-NCR रहते हैं तो आपके लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है। क्योंकि नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar international Airport) से पहली फ्लाइट कब उड़ेगी इसका इशारा मिल गया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो साल 2024 दिसंबर तक यहां से फ्लाइट उड़ान भरनी शुरू कर देगी। ये इशारा किया है नोएडा एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन (Christoph Schnellman) ने।
ये भी पढ़ें: 40 गांव के किसानों का ऐलान..नोएडा-ग्रेटर नोएडा में होगा चक्का जाम!
जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसका काम अक्टूबर-दिसंबर 2024 तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। नोएडा एयरपोर्ट के सीईओ के मुताबिक इसके लिए जरूरीआधुनिक तकनीकों और एडवांस मशीनों की मदद से काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि टेस्ट फ्लाइट और सभी परीक्षण के बाद हम साल 2024 के अंत तक कॉमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ानों के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: शिव नादर यूनिवर्सिटी में मर्डर का सनसनीख़ेज वीडियो
एडवांस होगा जेवर एयरपोर्ट..7 करोड़ यात्रियों की कैपेसिटी
नोएडा एयरपोर्ट के सीईओ के मुताबिक डेडलाइन को देखते हुए जोरों से काम चल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में एक ऐसे एयरपोर्ट की जरूरत हैं, जहां एयरक्राफ्ट को नाइट पार्किंग मिल सके। NIA के पास पर्याप्त जगह और सुविधाएं हैं । उन्होंने कहा कि हम लगातार अपने ट्रैफिक को अपग्रेड करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्लान के मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट सालाना 7 करोड़ पैसेंजर्स ट्रैफिक की क्षमता रखता है। हमारे दो टर्मिनल और कई रनवे की मदद से हम इसमें विस्तार करते रहेंगे।
1334 हेक्टेयर में बन रहा एयरपोर्ट
गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट 1334 हेक्टेयर में बन रहा है। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे का काम सितंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट के पैसेंजर टर्मिनल के लिए एक फ्लोर की प्लेट लगभग 34,000 वर्ग मीटर है। यानी करीब 4 फुटबॉल के मैदानों के बराबर। एयरपोर्ट की डेडलाइन पर पूरा करने के लिए यहां दिन-रात काम हो है। नोएडा का एयरपोर्ट में 4,000 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे है। एटीसी टॉवर की ऊँचाई 40 मीटर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। अनुमान के मुताबिक यहां सालाना लाख विमानों की आवाजाही होगी।
ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार सिर्फ नोएडा ही नहीं बल्कि दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और आसपास के तमाम शहरों को हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के करोड़ों लोग इस एयरपोर्ट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।