ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आज 40 गांव के किसानों ने एक साथ हल्लबोल दिया। किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसमें सैंकड़ों की तादाद में किसान मौजूद रहे। खास बात ये कि इसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली जाना लेकिन अपनी गाड़ी मत ले जाना!
अखिल भारतीय किसान सभा के मुताबिक ट्रैक्टर रैली ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से एक मूर्ति गोल चक्कर से रवाना होकर अथॉरिटी गोल चक्कर पर पहुंची। फिर थॉरिटी गोल चक्कर से परी चौक होते हुए वापस प्राधिकरण पर आकर खत्म हुई।
आपको बता दें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों को गुरुवार को एक महीना हो गया है। किसान सभा के नेतृत्व में 25 अप्रैल को यह धरना शुरू हुआ था।
ये भी पढ़ें: बड़ी ख़बर..UP के इन 5 शहरों में चलने वाली है…
10% आबादी प्लाट, सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादियों की लीज बैक, 40 वर्ग मीटर का प्लाट, रोजगार की नीति एवं अन्य मुद्दों पर सभी किसान एकजुट हैं। आंदोलन को मुद्दों के हल होने तक चलाने का निर्णय लिया गया है।