Noida-Greater Noida स्कूल को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, khabrimedia.com

Noida-Greater Noida News: खबर नोएडा से , जहां गौतमबुद्ध नगर जिले की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और स्कूलों ने स्विमिंग पूल के संचालक पर खेल विभाग ने ये बड़ा एक्शन लिया है.. अब 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पूल में जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं, सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस आदेश को गलत करार दिया है और पूल संचालन के लिए बेहतरीन गाइडलाइंस जारी करने की डिमांड मांगी है।

ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटी ऐसी है जहां बच्चों के साथ कोई न कोई घटना घटित हो चुकी है। ऐसे में निवासियों ने प्रबंधन और खेल विभाग की लापरवाही पर ढेरों सवाल खड़े कर दिए थे। ग्रेनो की सोसाइटी, स्पोर्ट्स स्टेडियम , स्कूल और होटल्स को मिलाकर खेल विभाग के करीबन 500 से भी ज्यादा पूल रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में पिछले दिनों महागुन मायवुड्स सोसाइटी के स्विमिंग पूल में स्विम करने गई 8 वर्ष की बच्ची जब घर गई तो उसकी तबियत अचानक से खराब हो गई। आरोप लगा था कि मेंटीनेंस टीम की साइड से पूल में क्लोरिन की मात्रा ज्यादा करदी गई थी।

अनीता नागर जिला उप क्रीडा अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा और नोएडा के तकरीबन 300 स्विमिंग पूल संचालकों को खेल विभाग ने संचालन के लिए एनओसी को जारी किया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिना किसी अथॉरिटी वाले पानी के कनेक्शन से संचालित हो रहे पूल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इन सोसाइटी के स्विमिंग पूल में एक नहीं बल्कि कई घटनाएं ऐसी हुई हैं , जिनमें छोटे छोटे बच्चों को गंभीर चोटें आईं हैं। ऐसे में इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए शासन के दिशा निर्देश पर पूल में दस वर्ष से कम एज के बच्चों के जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।